10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर 70 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार

धनतेरस पर झुमरी तिलैया शहर के बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिला.

झुमरीतिलैया. धनतेरस पर झुमरी तिलैया शहर के बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिला. सुबह से ही लोगों की भीड़ दुकानों में उमड़ी रही. देर रात तक खरीदारी का सिलसिला जारी रहा. एक अनुमान के मुताबिक इस बार जिले में करीब 60 से 70 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. कीमतें आसमान छूने के बावजूद सर्राफा बाजार की रौनक देखते ही बन रही थी. सुबह 10 बजे से ही दुकानों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही. स्टेशन रोड स्थित एससी ज्वेलर्स के मालिक मोंटी भदानी ने बताया कि लोगों ने सोने-चांदी के बिस्किट, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति और आभूषणों की खरीदारी की. एक अनुमान के मुताबिक सर्राफा बाजार में करीब 15 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. वहीं ऑनलाइन खरीदारी से लगभग 10 करोड़ रुपये का व्यापार दर्ज किया गया. ऑटोमोबाइल सेक्टर में बंपर सेल : धनतेरस ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए शानदार रहा. यहां हुंडई से 14 गाड़ियों की बिक्री हुई. रिनॉल्ट के संचालक सज्जन शर्मा ने बताया कि 20 गाड़ियों की बिक्री से दो करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. मारुति और नेक्सा के संचालक हिमांशु शर्मा और अविनाश कुमार ने बताया कि 26 गाड़ियों की बुकिंग से 2.5 करोड़ रुपये की बिक्री हुई. महेंद्रा के संचालक मो शदरुल ने बताया कि 16 वाहनों की बिक्री से 1.5 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. वहीं टाटा मोटर्स के संचालक संधीर ने बताया कि छह गाड़ियों की बिक्री से 60 लाख रुपये का व्यापार हुआ. दोपहिया वाहनों की बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड: सांमता मोटर्स के आनंद सामन्तो ने बताया कि 340 गाड़ियों की बिक्री से करीब तीन करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. हीरो मित्तल के प्रदीप खाटुवाला ने बताया कि 326 गाड़ियों से तीन करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. यामाहा के अभिषेक पांडेय ने बताया कि 160 गाड़ियों से करीब चार करोड़ रुपये की बिक्री हुई. रॉयल बुलेट के सुमित भदानी ने बताया कि 55 गाड़ियों की बिक्री से एक करोड़ का व्यापार हुआ. टीवीएस के विनायक पचीसिया और राजेश कुमार ने बताया कि 378 गाड़ियों से चार करोड़ का व्यापार हुग़ा. जीएसटी दर 28 से घटकर 18 प्रतिशत होने के कारण वाहनों की बिक्री में इस वर्ष जबरदस्त रही. बर्तनों की दुकानों पर उमड़ी रही भीड़: धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा इस वर्ष भी जोरों पर रही. लोगों ने पीतल के अखंड दीप, टी सेट, बाल्टी सेट, सिंहासन और पूजा सामग्री की खरीदारी की. हालांकि पीतल और स्टील के दामों में 30 से 40 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई, फिर भी ग्राहकों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. स्टेशन रोड, झंडा चौक और भदानी रोड के आसपास की दुकानों में देर रात तक भीड़ थी. झाड़ू और इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की भी बिक्री: धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. इस बार भी एक करोड़ रुपये से अधिक की झाड़ू की बिक्री का अनुमान है. वहीं टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और मोबाइल फोन की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गयी. मोबाइल सेक्टर में 10 करोड़ रुपये से अधिक का व्यवसाय हुआ, जबकि फर्नीचर और अन्य घरेलू उपकरणों की दुकानों में भी ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान: बीते वर्षों की सुस्ती के बाद इस बार बाजारों में रौनक लौटी है. व्यापारियों के चेहरे पर खुशी और संतोष झलक रही थी. स्टेशन रोड, झंडा चौक, डॉक्टर गली, रांची-पटना रोड सहित अन्य इलाकों में मेले सा माहौल रहा. हर दुकान सजी-धजी थी. सड़क पर लाइट की जगमगाहट और खरीदारों की भीड़ ने शहर को उत्सवमय बना दिया. जी-7 फर्नीचर असनाबाद में भी जमकर हुई खरीदारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel