10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगावां में दो दिन से ब्लैक आउट

प्रखंड में इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था का बुरा हाल है. स्थिति यह हो गयी है कि पूरे प्रखंड के लोग पिछले 48 घंटे से ब्लैक आउट में जीवन गुजारने को विवश है. गुरुवार की दोपहर तीन बजे गुल हुई बिजली शनिवार को समाचार लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पायी थी. ऐसे में अाम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

पिछले 15 दिनों से अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग हैं परेशान

सतगावां : प्रखंड में इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था का बुरा हाल है. स्थिति यह हो गयी है कि पूरे प्रखंड के लोग पिछले 48 घंटे से ब्लैक आउट में जीवन गुजारने को विवश है. गुरुवार की दोपहर तीन बजे गुल हुई बिजली शनिवार को समाचार लिखे जाने तक बहाल नहीं हो पायी थी. ऐसे में अाम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

बारिश के इस मौसम में लोगों का बुरा हाल हो रहा है. वहीं विभागीय पदाधिकारी की मानें तो इंसुलेटर खराब हो जाने व अन्य तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या हुई. जल्द ही इसका समाधान कर लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार बिजली आपूर्ति बाधित रहने का यह नया मामला नहीं है. बिजली विभाग के रवैये से प्रखंड की जनता पिछले करीब 15 दिन से परेशान हैं.

दरअसल, स्थानीय पावर हाउस में 33 हजार केवीए ट्रांसमिशन लाइन के मेंटेनेंस के नाम पर 15 दिन से अक्सर बिजली बाधित रहती है, जबकि शाम होते ही बिजली ट्रिपिंग व ब्रेक डाउन की समस्या से प्रखंड क्षेत्र के करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों के लोग हलकान रहते हैं. यही नहीं हल्की बारिश में भी प्रखंड की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बाधित हो जाती है. बिजली व्यवस्था चरमराने का सीधा असर आम जनजीवन के साथ ही स्कूली बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ रहा है.

गुरुवार रात तेज बारिश के बाद गुल हुई बिजली बहाल नहीं होने से आम लोग दिन-रात परेशानी झेलने को विवश हैं. नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.ग्रामीण सुबोध कुमार, धर्मेंद्र कुमार, त्रिभुवन पांडेय, कुंदन कुमार, प्रवीण कुमार, सिंटू गुप्ता, सुजीत कुमार आदि ने बताया कि बिजली नहीं रहने से इंवर्टर तक जवाब दे गया है. मोबाइल चार्ज करना भी मुश्किल है.

काम धंधा तो प्रभावित हो ही रहा है. अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर विभाग के कनीय अभियंता उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि तेज बारिश आंधी के कारण करीब 13 पॉल का इंसुलेटर खराब हो जाने व अन्य तकनीकी खराबी के कारण इस प्रकार की समस्या आ गई है. जल्द ही इसका समाधान कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें