9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की युवा आक्रोश रैली 23 को

भाजपा कोडरमा नगर एवं भाजयुमो कोडरमा की संयुक्त बैठक

कोडरमा. विधायक डॉ नीरा यादव के आवासीय कार्यालय में सोमवार को आगामी 23 अगस्त को रांची में निर्धारित युवा आक्रोश रैली को लेकर भाजपा कोडरमा नगर एवं भाजयुमो कोडरमा की संयुक्त बैठक हुई़ अध्यक्षता कोडरमा नगर अध्यक्ष अजय पांडेय व संचालन भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया़ बैठक में बतौर प्रभारी जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार झुन्नू उपस्थित थे़ बैठक में सर्वप्रथम अजय पांडेय को पुनः मंडल अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर स्वागत किया गया़ इसके उपरांत युवा आक्रोश रैली पर विस्तार से चर्चा हुई़ भाजयुमो ने हेमंत सरकार के विरोध में 23 अगस्त को रांची में आयोजित युवा आक्रोश रैली में विभिन्न मंडलों से हजारों की संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया. साथ ही साथ 25 अगस्त को सभी बूथों पर मन की बात श्रवण कार्यक्रम आयोजित कर पीएम मोदी के संदेशों को सुनने का निर्णय लिया गया़ मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र कुमार चंद्रवंशी, सीताराम भगत, सूरज सिंह, राजू विश्वकर्मा, नरेंद्र सिंह, मुकेश यादव, नवीन सिंह, पंकज सिंह, गांगो कुमार, विशाल सिन्हा, रवि पांडेय, सहर्ष राज, रफीक अंसारी, मो साबिर आदि मौजूद थे़

भाकपा ने किया बंद का समर्थन

कोडरमा. एससी, एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के खिलाफ दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति ने 21 अगस्त को आहूत भारत बंद को भाकपा ने समर्थन देने की घोषणा की है़ भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने न्यायालय से अपने आदेश पर पुर्न विचार करने की मांग की है़ उन्होंने बताया कि भारत बंद को पूरी तरह से सफल बनाना है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel