झुमरीतिलैया. झारखंड में गिरती कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और सरकार की जनविरोधी कार्यशैली के विरोध में बुधवार को कोडरमा प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व विधायक डॉ नीरा यादव ने किया. भारी बारिश के बावजूद सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता चिल्ड्रेन पार्क के समीप एकत्र हुए और शिवतारा स्कूल होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक आक्रोश रैली निकाली. रैली सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए डॉ नीरा यादव ने हेमंत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने रिम्स-टू के नाम पर आदिवासियों और किसानों की जमीन जबरन छीनने की साजिश रची है. उन्होंने आदिवासी नेता सूर्या हांसदा की हत्या को फर्जी एनकाउंटर करार देते हुए कहा कि यह घटना सरकार की जनविरोधी कार्यशैली को उजागर करती है. विधायक ने आरोप लगाया कि राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं को लूट-खसोट का माध्यम बना दिया गया है. सभा की अध्यक्षता कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष सुनील पंडित ने की, संचालन अजय पांडेय ने किया. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर जोरदार नारेबाजी की. हेमंत सरकार होश में आओ, सूर्या हांसदा अमर रहे, आदिवासी रैयत किसानों की जमीनें वापस करो जैसे नारों से प्रखंड मुख्यालय परिसर गूंज उठा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हेमंत सरकार के शासनकाल में सरकारी कार्यालयों में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, म्यूटेशन सहित अन्य योजनाओं समेत मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ भी बिना रिश्वत दिये नहीं मिल पा रहा है. मौके पर जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण, नितेश चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरशद खान, चंद्रशेखर जोशी, उत्तम कुमार, मिथिलेश सिंह, विक्रम सिंह, अंकित गुप्ता, निरंजन कसेरा, संजय यादव, गणेश राम, प्रिया यादव, पूजा देवी, रीना देवी, संजू देवी, मलवा देवी, सावित्री देवी, रीना कुमारी, ललिता कुमारी, ललिता देवी, बसंती देवी, आरती देवी, ममता राणा, उर्मिला देवी, देवंती देवी, सुदामा देवी, पुष्पा देवी, कविता देवी, धनेश्वरी देवी, पिंटू कुमार गुप्ता, पिंटू कुमार पंडित, भगवान दास साहू, ब्रह्मदेव यादव, सरयू साव, गिरधारी साव, नेमचंद यादव, काशी पंडित, विक्रम सिंह, राजेंद्र सिंह, उमेश यादव, दिनेश शर्मा, पप्पू मंडल, ईश्वर राम, विनोद साव, शीला देवी, विजय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सुधीर सेठ ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

