झुमरीतिलैया. मार्ग शीर्ष पूर्णिमा के अवसर पर अड्डी बंगला रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर (चौधरी ब्रदर्स) में सलासर भक्त समिति की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मोनू पांडेय के नेतृत्व में पूजा-अर्चना के बाद हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुई. मनोज माथुर ने गणेश वंदना प्रस्तुत किये. मधु सिंह ने दर्शन दे दो हनुमान..भजन गाये. राजेश वर्मा ने जिसके हृदय में राम नाम बसा, आनंद ही आनंद है..गाये. विशाल ने सिंह ने तारा है सारा जमाना..भजन से समा बांधा. गिरधारी सोमानी समेत मुन्ना भदानी व मनोज माथुर आदि ने भी एक से बढ़कर एक गीत गाये. कार्यक्रम में अरविंद चौधरी, विपुल चौधरी, विनय तरवे, पप्पू सिंह, माधव पांडेय, चंद्रशेखर जोशी, विकास जैन, मनोज चौधरी, हरि प्रसाद सुरुलिया, सुजीत कुमार, पवन चौधरी, रत्नेश कुमार, कुसुम चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

