14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलाशयों के पास हो बैरिकेडिंग, गोताखोरों की करें तैनाती

छठ पूजा की तैयारी को लेकर मंगलवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई.

कोडरमा बाजार. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी को लेकर मंगलवार को उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और शहरी क्षेत्रों के नगर प्रशासकों से कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के सभी छठ घाटों का औचक निरीक्षण कर जल्द साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें. छठ घाटों में व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें. घाटों में चेजिंग रूम की व्यवस्था करें, साथ ही गहरे जलाशयों में सुरक्षा को लेकर बैरिकेडिंग करें. इसके अलावा सभी छठ घाटों में साइनेज और बैनर लगायें. जिन छठ घाटों में मेले का आयोजन किया जाता है, वहां सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करें. घाटों में गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें. डीसी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी छोटे बड़े छठ घाटों में साफ-सफाई, बेरिकेडिंग, गोताखोर से लेकर चेजिंग रूम और सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करें. पूजा के दिन छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को छठ घाटों में आने व जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखें. साथ ही घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखें. उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर तैयारियों को अंतिम रूप दे. मौके पर डीसी के अलावे एसडीओ रिया सिंह, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, प्रखंडों के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel