कोडरमा. जिले में संचालित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों (अल्पसंख्यक विद्यालयों को छोड़कर) में प्रवेश कक्षा में अभिवंचित समूह और कमजोर वर्ग के बच्चों का शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 की धारा 12(1)सी के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 25 प्रतिशत सीट पर नामांकन लिया जाना है़ इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन कराने के लिए ऑनलाइन माध्यम से जिला के पोर्टल rtekoderma.com पर विद्यार्थियों से संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्र के साथ 12 अप्रैल 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं. जिला स्तर से अंतिम रूप से चयनित व अनुमोदित सूची के आधार पर ही शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 की धारा 12(1)सी के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बच्चों का नामांकन प्रवेश कक्षा में 25 प्रतिशत सीट पर लिया जा सकेगा.
थर्मैक्स कंपनी के खिलाफ आंदोलन के मूड में मजदूर
जयनगर. डीवीसी द्वारा संचालित बांझेडीह पावर प्लांट में काम करने वाली थर्मैक्स कंपनी के अंतर्गत मनप्रीत इंजीनियरिंग में कार्यरत 42 मजदूरों का तीन साल से एरियर, बोनस आदि का भुगतान रोक दिया गया है़ इसे लेकर मजदूर अब आंदोलन करने की तैयारी में हैं. सोमवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता रविशंकर यादव की अगुवाई में मजदूरों की बैठक हुई़ मौके पर रविशंकर यादव ने कहा कि डीवीसी की जो भी कंपनियां हैं, वे मजदूरों को शोषण कर रही हैं. काम कराने के बाद भुगतान रोक लेना व भुगतान डूबा देना इन कंपनियों की पुरानी आदत है़ उन्होंने मुख्य अभियंता से मांग किया कि अविलंब थर्मैक्स कंपनी के साथ मीटिंग कर इन मजदूरों का भुगतान करायें. ऐसा नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. बैठक में मजदूर बलिराम भगत, मुकेश शर्मा, जितेंद्र पाल, राजेश राणा, किशन मंडल, दीपक राजवंशी, गोवर्धन यादव, दिनेश यादव, वीरेंद्र कुमार, सुनील यादव, दिनेश उरांव आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है