सतगावां. थाना क्षेत्र के नगड़ी के समीप शुक्रवार देर शाम बाइक की चपेट में आने से गाजेडीह गांव निवासी कौशिल्या देवी (82) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कौशिल्या देवी खेत से पैदल अपने गांव गाजेडीह जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें चपेट में ले लिया. हादसे के बाद चालक बाइक छोड़ कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने कौशिल्या देवी को सतगांवा सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोडरमा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां जाने के क्रम में वृद्धा की मौत हो गयी. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक जब्त कर ली है.
बाइक से गिरकर दो नाबालिग सहित तीन घायल
कोडरमा बाजार . मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारडीह में शनिवार को बाइक से गिरकर दो नाबालिग सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों में चकाई निवासी 27 वर्षीय गब्बर मल्हार, 17 वर्षीय सुनहरी मल्हार और बिजली ऑफिस कोडरमा निवासी 14 वर्षीय रितु मल्हार शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक तीनों बाइक पर सवार होकर चौपारण से कोडरमा होते हुए
डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का केस दर्ज
कोडरमा बाजार. डोमचांच थाना क्षेत्र के जानपुर निवासी अजित कुमार ने कोडरमा के डॉ विशाल पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है़ अजीत ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर द्वारा इलाज में की गयी लापरवाही के कारण उनके पुत्र अमन कुमार का हाथ काटना पड़ा़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है