11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.सीटू, एक्टू और एटक ने की मजदूर हड़ताल की तैयारी की समीक्षा

सीटू, एक्टू और एटक के नेताओं की संयुक्त बैठक वैशाली प्रेस के समीप झुमरी तिलैया में हुई.

कोडरमा. केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी चार श्रम संहिता (लेबर कोड) व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर ट्रेड यूनियन सीटू, एक्टू और एटक के नेताओं की संयुक्त बैठक वैशाली प्रेस के समीप झुमरी तिलैया में हुई. बैठक में नौ जुलाई को देशव्यापी मजदूर हड़ताल की तैयारी की समीक्षा की गयी. जिले में व्यापक जन अभियान चलाकर हड़ताल को सफल करने और झुमरी तिलैया में विशाल रैली निकालने का निर्णय लिया गया. बैठक में ट्रेड यूनियन नेताओं ने कहा कि मजदूर वर्ग केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों को लेकर बेहद आक्रोशित हैं. चार श्रम संहिताओं को जबरन थोपने, न्यूनतम मजदूरी के उल्लंघन, काम के घंटे बढ़ाने, ठेका प्रथा को बढ़ावा देने और सामाजिक सुरक्षा में कटौती जैसे सवालों पर मजदूर वर्ग का व्यापक असंतोष स्पष्ट रूप से सामने आया है. नौ जुलाई को संगठित क्षेत्र के मजदूर अपने-अपने सेक्टरों में हड़ताल पर रहेंगे. संयुक्त किसान मोर्चा रास्ता रोको जैसे कार्यक्रम करेंगे. बैठक में स्पष्ट किया गया कि यह संघर्ष पीछे हटने का नहीं, बल्कि और अधिक व्यापक जन आंदोलन के रूप में आगे ले जाने का समय है. अध्यक्षता सीटू के जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने की. मौके पर सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान, जिला सचिव रमेश प्रजापति, एक्टू के जिला सचिव विजय पासवान, राजेंद्र यादव, एटक के जिला सचिव बिनोद पासवान, सीटू के अशोक रजक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

Ind Vs SA

Ind Vs SA : टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की वापसी के बाद क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में रखना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub