23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देना सरकार का उद्देश्य: डीसी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में अबुआ आरोग्य मेला का उदघाटन हुआ.

मरकच्चो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो में अबुआ आरोग्य मेला का उदघाटन उपायुक्त ऋतुराज, प्रमुख विजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन अनिल कुमार, बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा समेत प्रतिनिधियों ने किया. इस दौरान कैंप में ओपीडी, आयुष्मान, लेपरोसी, टीबी, मानसिक स्वास्थ्य जांच, परिवार नियोजन परामर्श, दवा वितरण आदि के स्टॉल लगाये गये थे. सैंकड़ों ग्रामीणों ने यहां स्वास्थ्य सेवा का लाभ लिया. उपायुक्त ने स्टाॅलों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा की अबुआ आरोग्य मेला का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देना है. प्रथम चरण में मरीजों की प्राथमिकी का इलाज किया जायेगा. जिन मरीजों को सर्जरी आदि की जरूरत पड़ेगी, उन्हें सदर अस्पताल बुलाया जायेगा. उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वार्ड, दवा वितरण काउंटर, प्रसूति गृह आदि की जांच की. पहले दिन सामान्य चिकित्सा के लिए डॉ संतोष कुमार व मनोरोग विशेषज्ञ डॉ रौनक महर्षि ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनिका मिश्रा ने बताया की अबुआ आरोग्य मेला के दूसरे दिन 14 अक्तूबर को स्त्री एवं प्रसूति रोग के लिए डाॅ रूपा कुमारी, 15 को बाल रोग तथा सर्जरी संबंधित रोग के लिए डाॅ नीरज चंद्र व डॉ मोनिका मिश्रा, 16 को नेत्र रोग के लिए डाॅ मुग्धा सुमंति, 17 को दंत रोग के लिए डाॅ नीलमणी कुमार तथा 18 अक्तूबर को फिजियोथेरेपी डाॅ सुनिस कुमार व मनोज कुमार मौजूद रहेंगे. मेले में मुखिया वेदू साव, रंजीत कुमार सिंह, रानी सिंह, सुनील यादव, टीपन पासी, बैजंती देवी, सुनीता कुमारी, डॉ नीरज जैन, डॉ आकांक्षा कुमारी, डॉ दिनेश कुमार, डीपीएम महेश कुमार, डीडीएम पवन कुमार, डीपीसी पंकज कुमार, रविशंकर सिंह, मो खलील, पंसस दीपक राम समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel