12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्रवाल समाज का लगा शिविर, 80 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

सोमवार की सुबह झंडा चौक स्थित मोदी मार्केट के सामने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

झुमरीतिलैया. अग्रवाल समाज की ओर से श्री अग्रसेन जयंती समारोह को लेकर सोमवार की सुबह झंडा चौक स्थित मोदी मार्केट के सामने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरूआत डॉ विकास चंद्रा, डॉ विदुषी एवं जयंती संयोजक दीपक सिंघानिया, प्रवक्ता अरविंद चौधरी ने संयुक्त रूप से की. डॉ विकास चंद्रा ने कहा कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में सभी को स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए. कुछ महीनों के अंतर में बल्ड प्रेशर, शुगर, वजन की जांच करानी चाहिए. वहीं खानपान व नियमित व्यायाम पर ध्यान देने की जरूरत है. शिविर में 80 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. परियोजना निदेशक यश बंसल, विपुल चौधरी, अर्पित सिंघानिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के प्रेरणा के स्रोत हैं. उनके बताये मार्ग पर चल कर समाज समाजसेवा में लगा हुआ है. शिविर में समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, किशन बजाज, संजीव अग्रवाल, अर्जुन संघई, अमित गुप्ता, मनीष अग्रवाल, मुरली मोदी, रितेश दुग्गड, संजय जैन, अधिवक्ता प्रदीप भारद्वाज, कोडरमा जिला के क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दिनेश सिंह, आलोक पांडेय, श्रीकांत गुप्ता, रवींद्र सोनकर, अनीता सोनकर, संतोष लड्ढा, मुकेश जैन के अलावे लैब टेक्नीशियन सूरज यादव, सावन कुमार यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel