कोडरमा बाजार. झारखंड क्रियेटर फेस्ट-2025 के समारोह में कोडरमा के युवा अभिजीत राणा को सम्मानित किया गया. हजारीबाग में आयोजित समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से क्रिएटर शामिल हुए थे. यहां अभिजीत राणा को ड्रोन के माध्यम से विभिन्न मंदिरों और पर्यटन स्थलों के आकर्षक वीडियो तैयार करने के आलोक में सम्मानित किया गया. उल्लेखनीय है कि गिरिडीह रोड निवासी प्रीतम राणा उर्फ पप्पू राणा के पुत्र अभिजीत राणा फिलवक्त सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मी के रूप में कार्यरत है. अवकाश के दिनों में श्री राणा जिले के विभिन्न प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थलों समेत प्रकृति से जुड़े अन्य जगहों पर ड्रोन कैमरे से आकर्षक वीडियो बनाने और सोशल मीडिया में साझा कर प्रकृति प्रेमियों को जिले के पौराणिक स्थलों की जानकारी देने का कार्य करता है. श्री राणा का सोशल मीडिया में फॉलोवर्स की भी अच्छी खासी संख्या है. अभिजीत की इस सफलता पर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीएस डॉ रंजीत कुमार, डीपीएम महेश कुमार के अलावे अरुण राणा, पप्पू राणा, बसन्त राणा ,प्रभात कुमार राणा, मुकेश राणा आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

