सतगावां. पोस्टऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपी एक युवक राहुल सिंह (35) का अपहरण रविवार की रात बोकारो से हो गया था. सोमवार को पुलिस ने उसे सतगावां थाना क्षेत्र के रसैला जंगल से सकुशल बरामद किया है. वहीं अपहरण में शामिल पांच आरोपियों को भी स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि अपहृत युवक द्वारा ठगे जाने के बाद युवकों ने रविवार की रात बोकारो से राहुल सिंह को अगवा कर लिया था. अपहरण करनेवाले युवकों ने उसके परिजनों को व्हाट्सएप से फोन किया और 40 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद राहुल सिंह के परिजनों ने बोकारो पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. इधर, सतगावां पुलिस को जानकारी मिली कि इटाय गांव स्थित घाघरा नदी के समीप अहले सुबह पांच बजे एक स्कॉर्पियो खड़ी थी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया. वहीं मोबाइल लोकेशन के आधार पर रसैला जंगल में छापेमारी की, जहां से राहुल सिंह समेत उसके ड्राइवर व दोस्त की बरामदगी हुई. जिस वक्त पुलिस वहां छापेमारी कर रही थी, उसी समय अपहरणकर्ताओं में सतगावां थाना क्षेत्र के सेलारी निवासी राहुल साव व ईटाय गांव निवासी सचिन कुमार, अंकित कुमार, अंजन कुमार, अविनाश कुमार को जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सभी ने अपहरण की बात कबूली. कहा कि ठगी का शिकार होने के बाद उन्होंने पांच सहयोगियों के साथ राहुल सिंह का अपहरण किया था. राहुल युवकों से कर चुका है बड़ी राशि की ठगी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

