23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो के युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर की थी ठगी, अपहरण

ठगी करने के आरोपी एक युवक राहुल सिंह (35) का अपहरण रविवार की रात बोकारो से हो गया था.

सतगावां. पोस्टऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने के आरोपी एक युवक राहुल सिंह (35) का अपहरण रविवार की रात बोकारो से हो गया था. सोमवार को पुलिस ने उसे सतगावां थाना क्षेत्र के रसैला जंगल से सकुशल बरामद किया है. वहीं अपहरण में शामिल पांच आरोपियों को भी स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि अपहृत युवक द्वारा ठगे जाने के बाद युवकों ने रविवार की रात बोकारो से राहुल सिंह को अगवा कर लिया था. अपहरण करनेवाले युवकों ने उसके परिजनों को व्हाट्सएप से फोन किया और 40 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद राहुल सिंह के परिजनों ने बोकारो पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. इधर, सतगावां पुलिस को जानकारी मिली कि इटाय गांव स्थित घाघरा नदी के समीप अहले सुबह पांच बजे एक स्कॉर्पियो खड़ी थी. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया. वहीं मोबाइल लोकेशन के आधार पर रसैला जंगल में छापेमारी की, जहां से राहुल सिंह समेत उसके ड्राइवर व दोस्त की बरामदगी हुई. जिस वक्त पुलिस वहां छापेमारी कर रही थी, उसी समय अपहरणकर्ताओं में सतगावां थाना क्षेत्र के सेलारी निवासी राहुल साव व ईटाय गांव निवासी सचिन कुमार, अंकित कुमार, अंजन कुमार, अविनाश कुमार को जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सभी ने अपहरण की बात कबूली. कहा कि ठगी का शिकार होने के बाद उन्होंने पांच सहयोगियों के साथ राहुल सिंह का अपहरण किया था. राहुल युवकों से कर चुका है बड़ी राशि की ठगी

बताया जाता है कि बोकारो निवासी राहुल सिंह पोस्टऑफिस में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. पुलिस के अनुसार उसने अंजन कुमार से 7.80 लाख, अविनाश कुमार से 12.50 लाख, सेलारी गांव निवासी सोनू कुमार से नौ लाख, राहुल साव से 10 लाख रुपये की ठगी की थी. युवकों के अनुसार वह पैसा वापस नहीं कर रहा था, जिस कारण उसका अपहरण किया गया. बताया जाता है कि वाहन को बोकारो से भाड़ा पर लाया गया था. जब उसे सतगावां की ओर लाने लगा, तो ड्राइवर ने भगाने का प्रयास किया. इसके बाद उसे धमकी देकर युवकों ने मोबाइल ले लिया. घटना के उदभेदन में सतगावां के थाना प्रभारी सौरव शर्मा ने बेहतर कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel