कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत बदडीहा में रविवार की सुबह एक युवक कुएं में गिरकर घायल हो गया. घायल की पहचान सिक्की कुमार के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक युवक रविवार की सुबह नहाने जा रहा था. इसी क्रम में उसका पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उसे कुएं से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. वहां युवक का इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है