29.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भजन कार्यक्रम में दिखी भक्ति, देशभक्ति व संस्कृति का अद्भुत संगम

अड्डी बंगला रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर संगीतमय भजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

झुमरीतिलैया. सालासर बालाजी भक्त समिति एवं चौधरी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में अड्डी बंगला रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में पूर्णिमा के अवसर पर संगीतमय भजन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. उल्लेखनीय है कि यह आयोजन प्रत्येक माह पूर्णिमा को किया जायेगा, जिससे श्रद्धालुओं को हर माह आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति का अनुभव मिलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना से हुई, जिसे सत्येंद्र सिन्हा ने प्रस्तुत किया. पूजन एवं दीप प्रज्वलन की शुरुआत पंडित रामप्रवेश पांडेय ने की. इस अवसर पर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया, जहां भजन-कीर्तन के साथ ज्योति जला कर आरती की गयी. कार्यक्रम में भक्ति, देशभक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला. पूनम सेठ ने बस थोड़ी सी कृपा देना, सुखी रहे परिवार, ममता चौधरी ने जाने कब आयेगा तेरा सांवरिया और आराध्या सिंह ने तुम्हारी शरण मिल गयी सांवरे जैसे भावपूर्ण भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. दीपा गुप्ता और सुनीली अठघरा ने कीर्तन की है रात बाबा, आज थान आनो है भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में देशभक्ति गीत ऐ वतन, तेरे लिए दिल दिया है, जान भी देंगे की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे. इस गीत ने भारत-पाक युद्ध में वीरगति को प्राप्त सैनिकों की शहादत को स्मरण करते हुए उपस्थित जनसमूह के मनोबल को ऊंचा किया. कोडरमा के सत्यम कुमार ने उड़े-उड़े बजरंगबली, राजेश वर्मा ने वीर बजरंगबली तेरा ही सहारा है, विशाल सिंह ने वीर हनुमाना अति बलवाना, सुरेश यादव ने तेरे दरबार में श्याम खुशी मिलती है, मनोज माथुर ने हमारे बालाजी महाराज सबका कष्ट मिटाते हैं तथा राजा चौरसिया ने रामजी के चरणों में बैठे, मुन्ना भदानी श्याम प्रभु दीजिए ऐसा वरदान जैसे भजनों से दर्शकों को भक्ति में सराबोर कर दिया. संचालन गिरधारी सोमानी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम चौधरी, सुशील चौधरी, आशीष कुमार, पप्पू भगत, जोशी कुमार, रणधीर कपसिमे, मनोज चौधरी, पवन चौधरी, सीताराम केशरी, मोनू पाण्डेय, रितेश सिन्हा, अभिषेक बर्णवाल, अनिल चौधरी, गोपाल चौधरी, सुरेश प्रसाद, विनय तरवे, सुमित सिन्हा, गोपाल शर्मा, अरविंद चौधरी, विष्णु चौधरी, शुभम चौधरी, संतोष लड्डा, विकास वैश्खियार, संजय सुद, विवेक सहल, कुलदीप कुमार, ज्योति पहाड़ी, केशव चौधरी, कुसुम चौधरी, प्रीति चौधरी, अंजू लड्डा, सारिका लड्डा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel