कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय बागीटांड़ स्थित एक होटल के समीप जंगल से भटक कर हिरण पहुंच गया. होटल परिसर में अचानक हिरण के प्रवेश करने पर अफरा तफरी मच गयी. होटल कर्मियों ने हिरण को कब्जे में लिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंची और प्राथमिक उपचार के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया. बताया गया कि कोडरमा जंगल में एक कुत्ता उक्त हिरण पर हमला कर दिया था, जिससे बचने के लिए हिरण बागीटांड़ से सटे जंगल से भागते हुए होटल जा पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

