19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग

तिलैया थाना क्षेत्र के वैशाली प्रेस गली में खड़ी धनबाद निवासी रितेश चौरसिया (पिता उमेश चौरसिया) की कार में शनिवार देर रात आग लग गयी.

झुमरीतिलैया़ तिलैया थाना क्षेत्र के वैशाली प्रेस गली में खड़ी धनबाद निवासी रितेश चौरसिया (पिता उमेश चौरसिया) की कार में शनिवार देर रात आग लग गयी. रितेश चौरसिया की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझी तब तक गाड़ी का अधिकांश हिस्सा जल चुका था. रितेश ने बताया कि वे वैशाली प्रेस गली में किराये के मकान में रह कर इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं. शनिवार की रात उन्हें मकान के बाहर खड़ी कार में आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि कार करीब एक साल पहले खरीदी थी.

गोबर की ढेर में लगी आग, 30 हजार का नुकसान

झुमरीतिलैया. शहर के यदुटांड़ में स्थित श्री कोडरमा गोशाला परिसर में रखी गोबर की ढेर में शनिवार देर शाम अचानक आग लग गई. गोशाला कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सुखी गोबर में आग तेजी से फैलने लगी. इसके बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गयी. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. गोशाला प्रबंधक अनंत चंद्रा ने बताया कि गोबर की ढेर में आग लगने से करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाकर करीब दो लाख रुपये के गोगर को जलने से बचा लिया. उन्होंने बताया कि जिस तरह से अलग-अलग स्थान पर गोबर की ढेर में आग लगी थी, उससे प्रतीत होता है कि किसी ने गोशाला को नुकसान पहुंचाने के लिए आग लगायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel