35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाजिर ने बीडीओ को कार्यालय जाने से रोका

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला. नाजिर रजनी रंजन कुमार ने बीडीओ रुद्र प्रताप, उप मुखिया बाजो दास, प्रखंड कर्मियों व आम जनों को प्रखंड कार्यालय में जाने से रोक दिया. इस दौरान कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा चिल्ला रहे थे और जो कार्यालय में प्रवेश […]

जयनगर : प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला. नाजिर रजनी रंजन कुमार ने बीडीओ रुद्र प्रताप, उप मुखिया बाजो दास, प्रखंड कर्मियों व आम जनों को प्रखंड कार्यालय में जाने से रोक दिया. इस दौरान कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा चिल्ला रहे थे और जो कार्यालय में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था, उसे धक्का देकर बाहर कर दिया जा रहा था. सूचना पर सअनि मदन चौधरी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने बीडीओ से मामले की जानकारी ली.

बीडीओ व नाजिर लगा रहे हैं आरोप-प्रत्यारोप : नाजिर रजनी रंजन कुमार बुधवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का बिल निकालने समाहरणालय गये थे, जहां बिल में गलती होने पर बीडीओ रुद्र प्रताप ने उन्हें फटकार लगायी थी. इस संबंध में नाजिर श्री कुमार ने झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा को एक आवेदन देकर आरोप लगाया कि बीडीओ श्री प्रताप ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया तथा जूता से मारने की बात कही. नाजिर की दबंगई के दौरान वहां समाचार संकलन कर रहे एक पत्रकार का कैमरा भी क्षतिग्रस्त हो गया.

बीडीओ रुद्र प्रताप ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सूचना अधिकार के तहत एक ग्रामीण ने नाजिर से संबंधित सूचना मांगी थी. मगर समय पर नाजिर द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराये जाने पर वह व्यक्ति अपील में चला गया. वहां से उन्हें शोकॉज किया गया. इसके एवज में उन्होंने नाजिर से स्पष्टीकरण मांगा था. इस कारण नाजिर नाराज थे. उन्होंने कहा कि नाजिर कभी भी समय पर कार्यालय नहीं आते हैं और कार्यो के निष्पादन में लापरवाही बरतते हैं.

क्या कहते हैं नाजिर : नाजिर रंजनी रंजन कुमार ने इस संबंध में बताया कि वे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का बिल पास कराने के लिए बीडीओ से हस्ताक्षर कराने गये थे, जहां बीडीओ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और जूता से मारने की बात कही.

प्रेस क्लब ने जताया एतराज : नाजिर के व्यवहार के कारण एक पत्रकार का कैमरा क्षतिग्रस्त हो जाने पर प्रेस क्लब ने नाराजगी जताते हुए ऐसे पदाधिकारियों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई करने की मांग की है. मामले की सूचना डीसी को भी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें