Advertisement
बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि
मौसम ने ली करवट : भीषण गरमी से लोगों को मिली राहत फसलों को काफी नुकसान का अनुमान कोडरमा : जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में रविवार को बारिश के बीच भारी ओलावृष्टि हुई. बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से लोगों को भीषण गरमी से जहां तत्काल राहत मिली, वहीं जिले का मौसम सुहाना […]
मौसम ने ली करवट : भीषण गरमी से लोगों को मिली राहत
फसलों को काफी नुकसान का अनुमान
कोडरमा : जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में रविवार को बारिश के बीच भारी ओलावृष्टि हुई. बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से लोगों को भीषण गरमी से जहां तत्काल राहत मिली, वहीं जिले का मौसम सुहाना हो गया है. ओलावृष्टि का बच्चों से लेकर बड़ों तक ने आनंद उठाया.
वहीं दूसरी ओर इससे फसलों को नुकसान होना तय बताया जा रहा है. रविवार की दोपहर 3:30 बजे के करीब अचानक हल्की हवाएं चली. इसके बाद हल्की बूंदा-बांदी शुरू हुई और ओलावृष्टि ने पूरे जिले की फिजा बदल दी. जिले के चंदवारा, डोमचांच के अलावा जिला मुख्यालय कोडरमा, झुमरीतिलैया शहर में लगातार करीब एक घंटे तक बारिश के बीच ओलावृष्टि होती रही.
शुरुआत में छोटे सफेद पत्थर गिरे, पर कुछ ही देर में बड़े-बड़े पत्थर गिरने से जनजीवन थम गया. शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया, जो भी जहां था, वहीं रुकना बेहतर समझा. ओलावृष्टि का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. बच्चे जगह-जगह पर मस्ती करते नजर आये.
इधर, बारिश के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में जल-जमाव का नजारा दिखा. इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर की अधिकतर सड़कों पर पानी जमा होने से आम लोगों को परेशानी हुई. जिले के अधिकांश इलाकों में देर शाम एक बार फिर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी, जो समाचार लिखे जाने तक जारी थी. बारिश से लोगों को तत्काल राहत तो मिली है, पर आने वाले दिनों में गरमी कम नहीं होने वाली है.
तापमान गिरा, दो दिन तक राहत
बारिश व ओलावृष्टि से जहां जिले का मौसम सुहाना हुआ है, वहीं तापमान भी कम हुआ है. हालांकि मौसम सुहाना होने का असर दो दिन तक दिखेगा. रविवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
सोमवार व मंगलवार को भी तापमान में अधिक गरमी नहीं रहेगी. सोमवार को अधिकतम 36 डिग्री व न्यूनतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, वहीं मंगलवार को अधिकतम 38 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद बुधवार को पारा बढ़ेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री पर रहने की उम्मीद है.
बारिश से फसलों को होगा नुकसान : डाॅ सुधांशु
बारिश व ओलावृष्टि से फायदे व नुकसान के बारे में पूछे जाने पर कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर के विषय वस्तु विशेषज्ञ डाॅ सुधांशु शेखर ने कहा कि बेमौसम बारिश से फसलों को तो कोई फायदा नहीं है, पर नुकसान जरूर होगा. उन्होंने बताया कि आम, लीची, पपीता व अन्य फलदार पौधों से बारिश व ओलावृष्टि से फल गिर गये होंगे. इससे जेठुआ सब्जी को भारी नुकसान होगा व लत्तेदार सब्जी को नुकसान होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement