Advertisement
सभी वर्गों के बीच सामंजस्य स्थापित करना क्षत्रियों का दायित्व
उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की बैठक कोडरमा बाजार : उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा एक बैठक क्षत्रिय धर्मशाला कोडरमा में संपन्न हुई. अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह व संचालन महा सचिव रामलखन सिंह ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय भवन कोडरमा के ऊपरी तल्ले के निर्माण के संदर्भ में […]
उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की बैठक
कोडरमा बाजार : उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा एक बैठक क्षत्रिय धर्मशाला कोडरमा में संपन्न हुई. अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह व संचालन महा सचिव रामलखन सिंह ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय भवन कोडरमा के ऊपरी तल्ले के निर्माण के संदर्भ में सहयोग के लिए महा के विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर धर्मशाला निर्माण में सभी को सक्रिय रूप से सहयोग करने की अपील करते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में पहल की जायेगी. मौके पर अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का दायित्व समाज के सभी वर्गों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए स्वस्थ समाज का निर्माण करना है.
कहा कि संगठन को आगे बढ़ाने में समाज के युवाओं व महिलाओं को पहल करने की जरूरत है. इसके लिए युवाओं व महिलाओं को आगे बढ़कर समाज को नयी दिशा देने में सक्रिय सहयोग देना आवश्यक है. महासचिव राम लखन सिंह ने कहा कि धर्मशाला के अधूरे कार्यों को पूरा करने को लेकर समाज के कुछ गणमान्य लोगों से संपर्क करने की जरूरत है. कहा कि समाज के सभी सदस्यों को सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए पहल करनी होगी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि महासंघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों, परामर्शदात्री समिति के सदस्यों सहित विभिन्न प्रक्षेत्रों के पदाधिकारियों को एक बार पुनः सक्रिय होने के लिए उनसे संपर्क स्थापित किया जायेगा. साथ ही धर्मशाला निर्माण के अधूरे कार्यों को पूरा करने की अपील की जायेगी. इसके अलावा अक्तूबर-नवंबर में समाज का महाधिवेशन कराने तथा महासंघ की नयी कमेटी का निर्माण करने के लिए चुनाव की प्रक्रिया अपनाये जाने का निर्णय लिया गया. इस बीच पुरानी कमेटी पर उपस्थित लोगों ने आस्था व्यक्त करते हुए उसे बरकरार रखने का निर्णय लिया. सभी ने सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को ही आगे बहाल रखने की बात पर सहमति जतायी. उपस्थित कई सदस्यों ने धर्मशाला निर्माण के लिए अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग राशि देने की घोषणा की.
इसके अलावा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान भोज का आयोजन किया गया. मौके पर कोषाध्यक्ष जय नारायण सिंह, सत्य नारायण सिंह, दयानंद सिंह, विजय सिंह, मिथिलेश सिंह, बद्री सिंह, महेश सिंह, दिनेश सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, रंजीत कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह, कामदेव सिंह, शिव लाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय सिंह, हरदेव सिंह, आनंद सिंह, संजय सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement