झुमरीतिलैया : साहू धर्मशाला में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) ने 21वां स्थापना दिवस मनाया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीलम साहबादी ने की. मुख्य वक्ता एपवा नेत्री सविता सिंह, माले जिला सचिव प्रेम प्रकाश, इनौस के संदीप कुमार, अजय पांडेय व चरणजीत सिंह ने महिलाओं को संगठन मजबूत कर उनके हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने को कहा. सविता सिंह ने कहा कि एपवा की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने हक की लड़ाई के लिए आगे आने को कहा.
आनेवाले लोकसभा चुनाव में महिलाओं की मुख्य भूमिका होगी. कोडरमा में एपवा माले के उम्मीदवार राजकुमार यादव को जिताने में सहयोग करेगी. सविता सिंह ने कहा कि देश में दुष्कर्म की घटनायें बढ रही है. ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.