22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने चलाया चेकिंग अभियान, हड़कंप

बुधवार की देर रात खुद संभाली कमान, कुछ देर बैठा कर हिदायत देकर छोड़ दिया झुमरीतिलैया : बुधवार की रात करीब 10 बजे शहर का व्यस्त इलाका झंडा चौक, अचानक साइड में दोपहिया वाहनों की कतार लग जाती है. नाबालिग से लेकर युवक हो या फिर बड़ा आदमी ट्रिपल लोड व शराब पीकर गाड़ी चलाने […]

बुधवार की देर रात खुद संभाली कमान, कुछ देर बैठा कर हिदायत देकर छोड़ दिया

झुमरीतिलैया : बुधवार की रात करीब 10 बजे शहर का व्यस्त इलाका झंडा चौक, अचानक साइड में दोपहिया वाहनों की कतार लग जाती है. नाबालिग से लेकर युवक हो या फिर बड़ा आदमी ट्रिपल लोड व शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की बुधवार की रात शामत आ गयी. झंडा चौक पर जिले के पुलिस कप्तान जी क्रांति कुमार खुद मौजूद थे और देखते ही देखते कुछ ही देर में चार दर्जन मोटरसाइकिल जब्त हो गयी. अचानक हुई इस तरह की कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया. हालांकि, पकड़े गये लोगों को घंटों बैठा कर रखने के बाद देर रात छोड़ दिया गया. पुलिस ने त्योहार को देखते हुए चेतावनी देकर जब्त वाहनों को छोड़ दिया.

बुधवार की रात एसपी जी क्रांति कुमार जागरण कार्यक्रम के उदघाटन में पहुंचे थे. वहां से लौटने के क्रम में उन्होंने झंडा चौक पर कई युवकों को बेवजह बाइक इधर से उधर ले जाते तो कई को शराब के नशे में वाहन चलाते देखा. इसके बाद एसपी खुद की गाड़ी से उतरे और झंडा चौक पर खड़े हो गये. उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू की और तिलैया थाना प्रभारी महेंद्र प्र. सिंह को वाहन जब्त करने को कहा. इसके बाद जो इधर से गुजरे उसकी शामत आ गई. खासकर ट्रिपल लोड व शराब पीकर वाहन चलाने वालों की तो खासी किरकिरी हुई.

एसपी के निर्देश पर देर रात एक पुलिस पदाधिकारी शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की पुष्टि करने के लिए मशीन लेकर भी पहुंच गये. इसके बाद कई लोगों के मुंह की जांच की गयी. इसमें दर्जन भर लोग शराब पीकर गाड़ी चलाते मिले. ऐसे लोगों को घंटों बैठा कर रखा गया. बाद में त्योहार को देखते हुए ऐसे लोगों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ा गया. एसपी की यह कार्रवाई पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें