Advertisement
हुड़दंगियों, असामाजिक तत्वों रहेगी नजर
झुमरीतिलैया : जिले के तिलैया, चंदवारा, नवलशाही, मरकच्चो, ढाब व सतगांवा थाना परिसर में दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. तिलैया थाना में आयोजित बैठक में पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने, नियमित बिजली पानी की आपूर्ति, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था का सवाल उठा. सदस्यों ने शराब पर भी प्रतिबंध लगाने व […]
झुमरीतिलैया : जिले के तिलैया, चंदवारा, नवलशाही, मरकच्चो, ढाब व सतगांवा थाना परिसर में दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. तिलैया थाना में आयोजित बैठक में पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने, नियमित बिजली पानी की आपूर्ति, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था का सवाल उठा. सदस्यों ने शराब पर भी प्रतिबंध लगाने व सघन पुलिस गश्त की मांग की.
मौके पर दोनों समुदाय के लोगों ने दोनों त्योहार को शांति व सौहार्द्रपूर्ण से मनाने का निर्णय लिया. मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, बीडीओ मिथलेश कुमार चौधरी, सीओ अनुज बाण्डो, थाना प्रभारी महेंद्र सिंह्र, नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव, श्याम सुंदर सिघानियां, गुलाम जिलानी, तुलसी मोदी, अरशद खान, बालगोविंद मोदी, धनश्याम तुरी, बसंत सिंह, अदनान रजा, मोनू कुरैशी, नइम खान, वाजिर अंसारी, मो इशाक, महबूब कुरैशी, अनुराग सिंह, विनय कुमार बेलू, अशोक वर्णवाल, बलराम यादव, गंदौरी रजक आदि मौजूद थे.
मरकच्चो : नवलशाही थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गापूजा व मुहर्रम का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर क्षेत्र के दोनों समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं, पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीडीओ नारायण राम व संचालन डोमचांच अंचल पुलिस निरीक्षक रामाकांत तिवारी ने किया.
बैठक में सर्वसम्मति से दोनों त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. पुलिस निरीक्षक श्री तिवारी ने सभी पूजा कमेटियों से पंडालो में सीसीटीवी लगवाने की बात कही. मौके पर डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव, मरकच्चो उप प्रमुख शमसुल खान, जेवीएम जिलाध्यक्ष वेदू साव, पूर्व मुखिया अर्जुन साहू, बीरेंद्र यादव, पंसस इसमाइलउद्दीन, वसी अहमद, छोटू यादव, मो कलीमउद्दीन, बबून मोदी, देव नारायण यादव, रामचंद्र राणा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे. ढाब थाना परिसर में दुर्गापुजा व मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता थाना प्रभारी रामानंद प्रसाद ने की. बैठक में पूर्ण शराबबंदी करने व शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनायें. बैठक में मुखिया सुशीला देवी, बिसनी देवी,जालेश्वर सिंह, रीतलाल सिंह, संजय प्रसाद यादव, राजेंद्र साव, सूरज शर्मा, विनोद यादव, रामकिशुन यादव, नारायण विश्वकर्मा, शिवशंकर राय, लोकन सिंह, सुरेंद्र सिंह, उमेश कुमार यादव आदि मौजूद थे.
चंदवारा. थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहर्रम का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण के साथ मनाने के लिए थाना परिसर में डीएसपी कर्मपाल उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों पर्व शांति व सौहार्द के साथ मनाया जायेगा.
सदस्यों ने पुलिस प्रशासन से सघन गश्त चलाकर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की अपील की. मौके पर प्रमुख लीलावती देवी, सीओ नंद कुमार राम, बीडीओ सुनीला खलको, थाना प्रभारी विनोद कुमार, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सोनी, जिप सदस्य महादेव राम, मुखिया महेंद्र यादव, मो नसीम, लालो साव, बीरेंद्र पासवान, धीरज कुमार, पुष्पा देवी, नूनमन मोदी, कृष्णा मोदी, द्वारिका राणा, प्रेमचंद राम, रविशंकर सिंह, अजय मोदी, संजय मोदी, अमित कुमार आदि मौजूद थे.
सतगावां. थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार व संचालन थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद यादव ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा व हुड़दंगियों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. मुहर्रम व दुर्गा पूजा में रिकॉर्डिंग भी की जायेगी. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि विनोद यादव, मुखिया सुनील सिंह, परमेश्वर शर्मा, मो युनूस अली, नरेश यादव, भोला सेठ, महेंद्र यादव, अरविंद सिंह, अविनाश कुमार, अरविंद चौधरी, मनोज भगत मौजूद थे.
जयनगर. थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की अध्यक्षता बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता व संचालन थाना प्रभारी हरि नंदन सिंह ने किया. बैठक में सदस्यों ने शराब पर प्रतिबंध, सघन पुलिस गश्त की मांग रखी.
इस पर थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि पुलिस गश्त करते हुए असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जायेगी. मौके पर प्रमुख जयप्रकाश राम, सीओ बालेश्वर राम, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार नाथ यादव, सेराज खान, सदानंद सिंह, राजेंद्र सिंह, राजू सिंह, मुखिया अशोक यादव, पंसस महावीर यादव, हिरामन मिस्त्री, शमीम खान, चूरन खान, सहदेव जयसवाल, गजेंद्र साव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement