Advertisement
जमाबंदी के खिलाफ कार्रवाई करें
कोडरमा बाजार : जिला राजस्व समिति की बैठक उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने सरकारी भूमि के अवैध जमाबंदी को चिह्नित करने के मामले में अब तक हुई विभागीय कार्रवाई की जानकारी ली. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि की अवैध जमाबंदी मामले में अब तक […]
कोडरमा बाजार : जिला राजस्व समिति की बैठक उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने सरकारी भूमि के अवैध जमाबंदी को चिह्नित करने के मामले में अब तक हुई विभागीय कार्रवाई की जानकारी ली. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि की अवैध जमाबंदी मामले में अब तक जितने भूमि को चिह्नित किया गया है, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए नोटिस निर्गत करते हुए अभिलेख प्रस्तुत करें और अन्य अवैध जमाबंदी मामलों को शीघ्र चिह्नित करते हुए आगे की कार्रवाई करें.
जिले में जमीनों के कागजातों का हो रहे डिजिटाइजेशन मामले की समीक्षा करते हुए डीसी ने 15 अगस्त तक हर हाल में डोमचांच और मरकच्चो अंचल में डिजिटाइजेशन कार्य को पूरा करने, खास महाल के भूमि के नवीकरण के लिए आये मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया.
वहीं सभी सीओ को निर्देश दिया गया की दाखिल खारिज से संबंधित अंचलों में आनेवाले आवेदनों को तय समय सीमा के अंदर निष्पादित करें. डीएफसीसी और एनएचएआई परियोजना के लिए लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने समेत कई निर्देश जारी किये गये. मौके पर डीसी के अलावा अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई समेत सभी अंचलों के सीओ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement