Advertisement
भाजपा राज में दलितों पर दमन बढ़ा
झुमरीतिलैया : दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति द्वारा गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार के विरोध व बहन मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में बुधवार को आंबेडकर चौक बाइपास से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च झंडाचौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. प्रतिवाद मार्च के दौरान भाजपा सरकार हाय-हाय, भाजपा नेता […]
झुमरीतिलैया : दलित उत्पीड़न संघर्ष समिति द्वारा गुजरात में दलितों पर हुए अत्याचार के विरोध व बहन मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में बुधवार को आंबेडकर चौक बाइपास से प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च झंडाचौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी.
प्रतिवाद मार्च के दौरान भाजपा सरकार हाय-हाय, भाजपा नेता दया शंकर व उनकी पत्नी पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करो, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल हाय-हाय के नारे लगाये गये. सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर व संचालन उपाध्यक्ष प्रकाश रजक ने किया. मौके पर श्री आंबेडकर ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से पूरे देश में दलितों पर दमन बढ़ गया है.
इस भेदभाव वाली सरकार से मानव समानता व मानव विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एकतरफा रवैया अपनाये है. उपाध्यक्ष प्रकाश रजक ने कहा कि भाजपा बेहतर तरीके से देश चलाने की दावा करती है, मगर अपने दया शंकर सिंह जैसे नेताओं पर उसका कंट्रोल नहीं है.
इस दौरान भाजपा नेता दया शंकर सिंह का पुतला दहन किया गया. मौके पर भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, जिप सदस्य महादेव राम, भाकपा नेता महेश सिंह, दुर्गा प्रसाद, सतीश मिर्धा, नवरंग राम, नागेश्वर दास, अरुण बौद्ध, कृष्णा दास, कैलाश राम, बिरजू निराला, कार्तिक राम, राजेश कुमार साजन, प्रदीप रजक, छत्रधारी रजक, गोवर्द्धन दास, जीवन निराला, ओम प्रकाश दास, विनोद राम मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement