Advertisement
ध्वजाधारी धाम में भजनों पर झूमे श्रद्धालु
कोडरमा : जिला मुख्यालय के निकट ध्वजाधारी धाम में धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की ओर से सावन की प्रथम सोमवारी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राधा-कृष्ण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न देवी-देवताओें का दरबार सजाया गया. इस अवसर पर गणेश वंदना के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ. भजन […]
कोडरमा : जिला मुख्यालय के निकट ध्वजाधारी धाम में धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की ओर से सावन की प्रथम सोमवारी पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राधा-कृष्ण मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न देवी-देवताओें का दरबार सजाया गया. इस अवसर पर गणेश वंदना के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ.
भजन गायक नवीन पांड्या द्वारा भोले ओ भोले त्रिपुरारी ओ जटाधारी़… और ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय के मंत्र से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा. ममता चौधरी द्वारा प्रस्तुत काशी भी घर है, मेरा कैलाश भी है मेरा… मुझे चरणों से लगा ले श्याम मुरली वाले…, खुशबू सोनकर जेकर नाथ भोले नाथ…, सुशील सिन्हा ने राम न बिगाड़ी जेकर…, धीरेंद्र नाथ मिश्रा भोले का श्रृंगार सारे श्रृगारों से न्यारा है… की प्रस्तुति पर लोग झूमते रहे. मौके पर ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंथ महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि श्री हनुमान संकीर्तन मंडल की ख्याति पूरे जिले में ही नहीं बल्कि कई राज्यों में होती है.
लगभग साढ़े तीन दशकों से यह मंडल क्षेत्र में धार्मिक अलख जगाने में अहम भूमिका निभा रहा है. वहीं पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नगर पंचायत की अध्यक्ष कांति देवी, झुमरीतिलैया नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि आज के भाग दौड़ जिंदगी में संगीतमय भजनों से जहां भक्तों को कलाकारों के भजन सुनने का मौका मिलता है, वहीं कलाकारों को भी उत्साह वर्द्धन होता है.
मौके पर पर पुनीत यादव, ओम प्रकाश यादव, एसएन कुमार, गजेंद्र राम, पंकज वर्णवाल, विजय पांडेय, अरविंद चौधरी, बबलू सिंह, अनिल अग्रवाल, नवीन सिन्हा, नंदू शर्मा, गुड्डू मिश्रा, मनोज माथुर, बबलू पांडेय, अशोक मेरेठी, सुरेंद्र गुप्ता, महावीर यादव, काशी साव, आनंद सिंह, राकेश कपसिमे, सुजय सिंह, राकेश बजाज, अशोक कुमार, रंजीत चौधरी, मनोज चौधरी, अशोक खाटूवाला, दीपक बसंत, दीपक दारूका, संतोष सिंह, दीपक कुमार, विशाल कपसिमे, रजनीश झा, मिलन चक्रवर्ती, राजू पांडेय आदि उपस्थित थे.
सविमं में कार्यशाला 28 से
झुमरीतिलैया. ब्लॉक रोड स्थित शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित व विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा 28 व 29 जुलाई को कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसका विषय भारतीय संस्कृति का संरक्षण, संवर्धन व उत्थान है. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक परबला खेस है. यह जानकारी प्रधानाचार्य रंजीत सिंह व कार्यशाला संयोजक शंकर गोपाल ने संयुक्त रूप से दी है.
सीएम का पुतला दहन आज
झुमरीतिलैया. कोडरमा प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार की शाम चार बजे कोडरमा में मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया जायेगा. यह जानकारी युवा राजद जिला सचिव सुबोध कुमार ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement