कोडरमा बाजार : परियोजना बालिका उवि में जिला शिक्षा पदाधिकारी पीपी झा की अध्यक्षता में जिले के उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. बैठक में विभागीय एजेंडों की समीक्षा के बाद डीइओ ने स्कूलों में बच्चों को पोशाक, किताब, कॉपी वितरण कार्य की जानकारी ली. साथ ही सभी को बॉयोमेट्रिक प्रणाली से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया. डीइओ ने कहा की निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर संबंधित शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की अनुसंशा की जायेगी.
इसके अलावा कमजोर बच्चों के लिए सुबह नौ से 10 और शाम चार से पांच बजे तक विशेष कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया. बैठक में उत्क्रमित उवि अमवाडीह मरकच्चो के प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद, उत्क्रमित उवि ढाब चंदवारा को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया.
इसके अलावा उत्क्रमित उवि बेकोबर की प्रधानाध्यापक इंदू कुमारी द्वारा विभागीय आदेश की अवहेलना करने तथा बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने के आरोप में उनकी वेतन निकासी पर रोक लगायी गयी. उत्क्रमित उवि रूपायडीह की गीता कुमारी द्वारा अभी तक पोशाक क्रय नहीं करने के आरोप में डीइओ ने स्पष्टीकरण पूछा है. मौके पर कार्तिक तिवारी, लाल बहादुर सिंह, बीरेंद्र सिंह, बीरेंद्र तिवारी, नवल किशोर सिंह, धर्मचंद मंडल, प्रभा सिन्हा, मनीष कुमार राम, कृष्ण गोप, दिनेश गोप मौजूद थे.