Advertisement
अस्पताल में दो अतिरिक्त ओपीडी शुरू
कोडरमा बाजार : धीरे-धीरे ही सही पर डीसी के कड़े रुख से सदर अस्पताल की व्यवस्था में परिवर्तन नजर आने लगा है. कल तक जेनरल ओपीडी में डॉक्टर के इंतजार में मरीजों को खड़ा देखना आम बात थी. बुधवार को सदर अस्पताल का नजारा ही इसके विपरीत दिखा. सदर अस्पताल आनेवाले मरीज एक साथ चार-चार […]
कोडरमा बाजार : धीरे-धीरे ही सही पर डीसी के कड़े रुख से सदर अस्पताल की व्यवस्था में परिवर्तन नजर आने लगा है. कल तक जेनरल ओपीडी में डॉक्टर के इंतजार में मरीजों को खड़ा देखना आम बात थी.
बुधवार को सदर अस्पताल का नजारा ही इसके विपरीत दिखा. सदर अस्पताल आनेवाले मरीज एक साथ चार-चार ओपीडी में चिकित्सकों को तैनात देख सहसा खुद पर विश्वास भी नहीं कर पा रहे थे. एक-दूसरे से पूछताछ के क्रम में उन्हें पता चला की अब सदर अस्पताल में एक दो नहीं बल्कि चार-चार चिकित्सक रोज ओपीडी में बैठ कर इलाज करेंगे.
जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में संक्रमण रोगों की संख्या में इजाफा होने से नित्यदिन मरीजों की संख्या सदर अस्पताल में बढ़ते जा रही थी. प्रतिदिन औसतन 150 से 200 मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंच रहे थे. ऊपर से ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के देर से आने पर प्राय: इसकी शिकायत डीसी तक पहुंच रही थी. कई बार डीसी के हिदायत के बाद भी जब व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो डीसी ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल में चार ओपीडी बनाने का निर्देश दिया. डीसी के कड़े रुख को देख बुधवार से पूर्व के महिला व पुरुष ओपीडी के अलावा सीएस कार्यालय में दो अतिरिक्त ओपीडी की शुरुआत की गयी.
बुधवार को मुख्य ओपीडी में डॉ रंजन कुमार और डॉ संध्या टोपनो तथा अतिरिक्त ओपीडी में डॉ अमरेंद्र कुमार और डॉ श्रद्धा कुमारी मरीजों के इलाज करते दिखे. मरीज भी इस व्यवस्था को देख खुश हुए. मरीज मनोज कुमार, शांति देवी, शिव शंकर राम आदि ने इस पहल की सरहना की.
हालांकि मरीजों के साथ ही डाॅक्टर ने सदर अस्पताल में एक पूछताछ केंद्र खोले जाने की जरूरत बतायी. इधर, नयी व्यवस्था का जायजा लेने डीसी बेसरा बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे सदर अस्पताल पहुंच चारों ओपीडी का निरीक्षण कर सीएस को कई निर्देश दिये. मौके पर सीएस डॉ बीपी चौरसिया, डॉ मनोज कुमार, डीपीएम समरेश सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement