कोडरमा बाजार. समाहरणालय स्थित सभागार में ईद शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण मनाने को लेकर उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पर्व के दिन निर्बाध व बिजली पानी की आपूर्ति, ईदगाहों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गयी.
इस दौरान अनियमित बिजली, पेयजल आपूर्ति और अवैध शराब का मुद्दा छाया रहा. जिप सदस्य महादेव राम, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, अशोक वर्णवाल समेत कई सदस्यों ने कहा कि बार-बार वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद भी विद्युत व पेयजल विभाग में आपसी सामंजस्य के अभाव में लोगों को आये दिन बिजली पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. इंसाफ संस्था के बिनोद कुमार यादव, सोनिया देवी, प्रकाश रजक ने कहा कि जिले में फरवरी माह से अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है.
भारी मात्रा में जगह-जगह से अवैध शराब भी बरामद हो रहा है. इस मामले को लेकर जन आंदोलन हो रहा है, लेकिन पुलिस का समर्थन नहीं मिल पा रहा है. सदस्यों ने कहा की शराब विरोधी अभियान में शामिल लोगों खास कर महिलाओं को शराब माफिया निशाना बना रहे हैं. उनके साथ मारपीट की जा रही है. दुर्व्यवहार के साथ शराब विरोधी अभियान में शामिल लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमे दर्ज हो रहे हैं.
पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है. डीसी ने कहा कि बैठक में जिन-जिन समस्याओं को सदस्यों द्वारा रखा गया है, उन्हें अविलंब दूर किया जायेगा. संवेदनशील जगहों व ईदगाहों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी. डीसी ने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जन जागरूकता से ही इसमें लगाम लगाया जा सकता है. मौके पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, एएसपी मणिलाल मंडल, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीटीओ सुबोध कुमार, सीएस डॉ नीलमणि झा, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, डीएसडब्ल्यूओ मनीषा वत्स, रेणु बाला, डीडब्ल्यूओ अजीत निरल सांगा, कार्यपालक अभियंता अमित खलखो, बिनोद कुमार, तुलसी मोदी, प्रकाश आंबेडकर, रवींद्र शांडिल्य, थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, राज बल्लभ पासवान, शिव बालक प्रसाद यादव, अरुण कुमार व अन्य मौजूद थे़