14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ अबोध पर मामला दर्ज, महिला रिम्स रेफर

कोडरमा : तिलैया के बाइपास रोड स्थित गीता क्लिनिक के डॉक्टर अरुण कुमार अबोध पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला प्रमिला देवी के पति नरेश यादव (पिता स्व. मंगर यादव निवासी खेरेडवा) ने आवेदन देकर डॉक्टर पर बच्चेदानी का आपरेशन सही से नहीं करने का आरोप लगाया है. आवेदन में नरेश यादव […]

कोडरमा : तिलैया के बाइपास रोड स्थित गीता क्लिनिक के डॉक्टर अरुण कुमार अबोध पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. महिला प्रमिला देवी के पति नरेश यादव (पिता स्व. मंगर यादव निवासी खेरेडवा) ने आवेदन देकर डॉक्टर पर बच्चेदानी का आपरेशन सही से नहीं करने का आरोप लगाया है.
आवेदन में नरेश यादव ने कहा है कि उनकी पत्नी के बच्चेदानी का आपरेशन आठ मई को गीता क्लिनिक में डॉ अबोध ने किया. कुछ दिन बाद ही उनकी पत्नी को परेशानी शुरू हो गई और पेशाब होना बंद हो गया. दोबारा अस्पताल लेकर आये, तो डाक्टर ने रांची रेफर कर दिया. रांची में डॉक्टर ने बताया कि सही से अॉपरेशन नहीं होने के कारण महिला की किडनी काम करना बंद कर दिया है. इसलिए इसे वेल्लौर ले जाओ.
रेफर किये जाने के बाद जब वे वापस तिलैया अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर चले गये. इलाज के लिए उन्होंने 25 हजार रुपये का भुगतान किया था, पर सही अॉपरेशन नहीं होने के कारण आज उनकी पत्नी की हालत खराब है. इस संबंध में तिलैया थाना में कांड संख्या 120/16 धारा 406,420,120बी,269आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है.
इधर, गुरुवार की देर रात अस्पताल के बाहर हंगामा कर रहे परिजनों व जाम लगा कर खड़े लोगों को किसी तरह कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान ने समझा बुझाकर जाम हटाया. देर रात को ही महिला को प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. यहां शुक्रवार को महिला को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.
सदर अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार महिला की स्थिति ठीक नहीं है. वहीं रिम्स रेफर किये जाने के बाद परिजन महिला को रांची ले जाने को तैयार नहीं थे. बाद में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान सदर अस्पताल पहुंचे व परिजनों को समझाया बुझाया. इसके बाद परिजन महिला को रिम्स ले जाने के लिए तैयार हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें