Advertisement
राष्ट्र की संपत्ति की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य
सीआइएसएफ के समूह कमांडेट ने बांझेडीह पावर प्लांट के सुरक्षा का लिया जायजा, कहा जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट परिसर में गुरुवार को सीआइएसएफ के समूह कमांडेंट अनिल बाली ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जायजा के दौरान व्यवस्था को दुरुस्त पाया. प्लांट पहुंचने पर जवानों श्री बाली को गॉर्ड ऑफ आॅनर दिया. इस दौरान […]
सीआइएसएफ के समूह कमांडेट ने बांझेडीह पावर प्लांट के सुरक्षा का लिया जायजा, कहा
जयनगर : बांझेडीह पावर प्लांट परिसर में गुरुवार को सीआइएसएफ के समूह कमांडेंट अनिल बाली ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. जायजा के दौरान व्यवस्था को दुरुस्त पाया. प्लांट पहुंचने पर जवानों श्री बाली को गॉर्ड ऑफ आॅनर दिया. इस दौरान उन्होंने अग्नि सुरक्षा शाखा के बैरको, इकाई कैंटीन, भंडार पाल इकाई कार्यालय का निरीक्षण किया व प्लांट परिसर मे पौधरोपण भी किया.
इसके बाद उन्होंने अपने अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने उनकी समस्याओं की जानकारी लेते हुए जवानों को उनके दायित्वों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्र की संपति की सुरक्षा करना सीआइएसएफ का परम कर्तव्य है. जवान इस काम में अपने को मुस्तैद रखें. औद्योगिक इकाई के विकास से राष्ट्र के विकास को गति मिलती है.
समस्याओं के संबंध में उन्होंने कहा कि इसके समाधान के लिए उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी. मौके पर सहायक कमांडेंट डी डुंगडुंग, इंस्पेक्टर एसएस राठौड़, निरीक्षक अग्नि धर्मेद्र सिंह, उपनि जेडे खान, राजेश्वर सिंह, बीके सिंह, आरके रजक, सअनि विष्णुदेव कुमार, जीवी राव, एनएन शर्मा, जेएस चौहान, सुमित कुमार, राकेश कुमार, एमएम मिश्रा, एसके गुप्ता, जयराम शर्मा, राकेश कुमार सिंह, अनय कुमार, ललित मोहन, मनोज कुमार प्रसाद, मुकेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, एम नाथ, शफी अहमद सहित भारी संख्या में सीआइएसएफ के जवान मौजूद थे.
सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे जवान
सीआइएसएफ के समूह कमांडेट अनिल बाली ने बांझेडीह प्लांट के सुरक्षा बिंदुओ पर डीवीसी के मुख्य अभियंता मोहन झा के साथ बैठक की. बैठक में सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में उन्हें जानकारी मिली की जवान अपनी ड्यूटी के प्रति पूरी तरह सजग है.
मुख्य अभियंता ने भी जवानों के क्रियाकलाप की सराहना की. श्री बाली ने उन्हें आश्वस्त किया की उनके जवान इस औद्योगिक इकाई की सुरक्षा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. बैठक में सीआइएसएफ के सहायक कमांडेट डी डुंगडुंग सहित डीवीसी के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement