24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडा चौक पर झांकियों का समागम, उमड़ा जनसैलाब

उत्साह. सौहार्द्र व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया आस्था व श्रद्धा का पर्व रामनवमी अखाड़ा कमेटियों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन. ताशा व बैंड पर झूमे राम भक्त. हिंदुओं के इस पर्व में अन्य समुदायों के लोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ िलया भाग. झुमरीतिलैया : आस्था व श्रद्धा का पर्व रामनवमी को लेकर शुक्रवार […]

उत्साह. सौहार्द्र व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया आस्था व श्रद्धा का पर्व रामनवमी

अखाड़ा कमेटियों ने किया हैरतअंगेज प्रदर्शन. ताशा व बैंड पर झूमे राम भक्त. हिंदुओं के इस पर्व में अन्य समुदायों के लोगों ने भी पूरे उत्साह के साथ िलया भाग.

झुमरीतिलैया : आस्था व श्रद्धा का पर्व रामनवमी को लेकर शुक्रवार को पूरे कोडरमा जिले में उत्साह चरम पर दिखा. हिंदू समुदाय समेत अन्य समुदायों के लोगों ने भी रामनवमी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. देर रात तक झुमरीतिलैया, कोडरमा, मरकच्चो, चंदवारा, जयनगर, सतगावां समेत आसपास की सड़कें झांकियों व अखाड़ा कमेटियों के प्रदर्शन से गुलजार रहीं. श्रद्धालु भक्तों द्वारा लगाये जा रहे जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा. साथ ही पारंपरिक हथियारों का खेल भी होता रहा.

जिले के हृदय स्थल झंडा चौक पर श्री रामनवमी झंडा महासमिति के तत्वाधान में विभिन्न अखाड़ा कमेटियों का स्वागत किया गया. विभिन्न अखाड़ा कमेटियों की डेढ़ दर्जन से अधिक झांकियों का समागम हुआ. नवयुवक समिति पानी टंकी रोड द्वारा भी आकर्षक झांकी निकाली गयी. झांकी में समिति के अध्यक्ष बैजू यादव, पार्षद गंदौरी रजक, पूर्व पार्षद विनोद दिवाना, राजन यादव, बाबू यादव, मोहन यादव, अशोक यादव सहित भारी संख्या में लोग शामिल थे.

देर रात तक होता रहा प्रदर्शन: प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे विभिन्न अखाड़ा कमेटियों के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में मुख्य रूप से लाठी, बाणा, भाला, तलवार, फरसा, गद्दा, मुगदल, नान चाकू का अचंभित कर देनेवाले खेलों का प्रदर्शन किया गया. खेल देर रात तक

चलता रहा.

आकर्षण का केंद्र रही झांकियां: झांकियां अखाड़े से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों समेत गली-मोहल्लों में भी घुमायी गयी. बीच-बीच में जय श्री राम, जय हनुमान के गगनभेदी नारे भी लगाये गये.

विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा निकाली गयी आकर्षक झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र था. रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. जुलूस निकलने वाले मार्गों सहित संभावित क्षेत्रों में पुलिस बल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया गया था. वहीं दिनभर पुलिस गश्ती भी होती रही.

डोमचांच : विभिन्न क्षेत्रों में रामनवमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसमें तेतरियाडीह, दूरोडीह, महथाडीह, बगडो, बगरीडीह आदि क्षेत्रों में झांकी व जुलूस निकाला गया. इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम दिखे. इसके लिए सीओ रिंकू कुमार, थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार, जिप सदस्य शांति प्रिया, पूर्व जिप सदस्य रामधन यादव, मुखिया सुभद्रा देवी, उप मुखिया जुमन मियां, मोनू सिंह, प्रदीप कुमार, बैंकुठ पासवान, राधेश्याम, रंजीत साव, कमलेश प्रवीण, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, समाजसेवी रामलाल यादव, राजद नेता बीरेंद्र प्रसाद मेहता, त्रिवेणी यादव आदि लगे थे.

जयनगर. रामनवमी का त्योहार शांति व सौहार्द्र के साथ मनाये जाने पर जहां एक ओर लोगों ने पुलिस प्रशासन को बधाई दी. वहीं विधायक प्रो. जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, सदस्य मुनिया देवी, प्रमुख जयप्रकाश राम, बीडीओ रुद्र प्रताप, उप प्रमुख बीरेद्र यादव, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, मुखिया मो. शहजाद आलम, सुरेंद्र प्रसाद यादव, बाला लखेंद्र पासवान, भीम कुमार यादव, पंसस महावीर यादव, विंदवा देवी, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी, विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, युवा नेता उमेश यादव, अरुण यादव ने क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है.

सतगावां. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों बासोडीह बाजार, समलडीह, शिवपुर, खुटा में रामनवमी जुलूस निकाला गया. शांति व्यवस्था बनाये रखने में बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, थाना प्रभारी संतोष कुमार व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें