कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा घाटी के ललकी मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे में ड्राइवर समेत एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गये. सभी घायल रामगढ़ कैंट निवासी बताये जाते हैं.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जाइलो जेएच-10-डब्लयू 0630 में सवार होकर 58 वर्षीय रामगढ़ निवासी उषा जैन पति जीवन जैन, 57 वर्षीय रूपेश जैन, संजीव जैन, शारदा जैन, प्रकाश जैन, चालक अजय कुमार साव रामगढ़ से राजगीर घूमने जा रहे थे.
घटनास्थल पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने जाइलो को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में जाइलो में सवार सभी लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. बाद में सभी को यहां से रेफर कर दिया गया.