कोडरमा बाजार : समाजवादी पार्टी का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन प्रखंड के अनंतडीह कमेयडीह स्थित सूर्य मंदिर मैदान में हुआ. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी काशीनाथ यादव उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आनेवाले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पता चल जायेगा.
उन्होंने कहा कि मोदी अमीरों व कॉरपोरेट घरानों के विकास की बातें करते हैं, जबकि सपा देश की आत्मा कही जानेवाली गरीबों और किसानों के विकास की बात करती है. वही विधानसभा प्रभारी गोपाल यादव ने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि खनिज संपदा से भरपूर रहने के बावजूद भी राज्य के लोगों को दो जून की रोटी भी सही से नसीब नहीं होती है. उन्होंने कहा कि कोडरमा समेत पूरे झारखंड का संपूर्ण विकास केवल सपा ही कर सकती है.
लोकसभा प्रभारी जयदेव चौधरी ने कहा कि यूपी को जिस तरह अखिलेश सिंह यादव ने संवारा है उसी तरह झारखंड को ही उन्हीं के नेतृत्व में सजाने का काम किया जायेगा. जिलाध्यक्ष सुभाष राणा ने कहा कि क्षेत्र का विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है.
सम्मेलन को प्रभु यादव, मो मुबारक हुसैन, दिवाकर तिवारी, पवन कुमार यादव, दिलीप मोदी, नजरूल हसन आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर सम्सुद्दीन अंसारी, विकास कुमार, विनोद मोदी, साबिर मियां, बिहारी यादव, नारायण साव, जीतेंद्र कुमार यादव, अशोक यादव, पुनवा देवी आदि पस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भोला यादव ने किया जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष राणा ने की.