22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टास्क फोर्स को लौटना पड़ा

सिर्फ दो क्रशर को ही सील कर पायी फोर्स टीम के साथ गयी पुलिस बल भी थी कम कोडरमा बाजार : जिला टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को अवैध क्रशर के खिलाफ कार्रवाई करने निकली. लेकिन ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए टीम मात्र दो क्रशर सील ही कर पायी. टीम ने कोडरमा थाना […]

सिर्फ दो क्रशर को ही सील कर पायी फोर्स
टीम के साथ गयी पुलिस बल भी थी कम
कोडरमा बाजार : जिला टास्क फोर्स की टीम ने शुक्रवार को अवैध क्रशर के खिलाफ कार्रवाई करने निकली. लेकिन ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए टीम मात्र दो क्रशर सील ही कर पायी. टीम ने कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा, सलेयडीह व चदगर पुल के समीप छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान इंदरवा निवासी गांगो यादव तथा गोहदरडीह डोमचांच निवासी सुशील मेहता के क्रशर को सील किया गया. हालांकि, छापामारी अभियान के दौरान ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया गया. ग्रामीण पत्थर से लैस होकर आ गये. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए टाॅस्क फोर्स में शामिल पदाधिकारी मात्र दो ही क्रशर पर कार्रवाई कर सके.
एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि फोर्स की कमी व ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया. अगली बार पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल के साथ अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुशील मेहता के क्रशर पर पांच हजार सीएफटी बोल्डर, 800 सीएफटी स्टोन चिप्स, गांगो यादव के क्रशर पर छह हजार सीएफटी बोल्डर, 12 हजार सीएफटी स्टोन चिप्स को वहीं जब्त करते हुए क्रशर को सील किया गया. उक्त मामले को लेकर सहायक जिला खनन पदाधिकारी राजेश लकड़ा द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. अभियान में एसडीओ के अलावा सहायक जिला खनन पदाधिकारी राजेश लकड़ा, प्रदूषण विभाग के रामानंद अंजान, कोडरमा सीओ अतुल कुमार आदि शामिल थे.
जिले में 350 अवैध क्रशर हैं संचालित : एसडीओ
एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने बताया कि पूरे जिले में अभी तक के जांच में पता चला कि करीब 350 क्रशर अवैध रूप से संचालित हैं. मात्र 77 क्रशर ही वैध हैं. उन्होंने कहा कि अवैध क्रशर संचालन पर जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के लिए तैयार है. किसी भी हाल में अवैध क्रशर का संचालन नहीं होने दिया जायेगा. नियमित रूप से अभियान चलाकर ऐसे क्रशरों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
ढिबरा लदा ट्रक जब्त चालक फरार
इधर, वन प्राणी प्रक्षेत्र के फाॅरेस्टर सुरेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में अवैध ढिबरा लदा ट्रक नंबर बीपीएम-8662 को जब्त किया गया. फाॅरेस्टर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली की लेंगरा पटासे जंगल में अवैध रूप से एक ट्रक में ढिबरा लादा जा रहा है. सूचना पाकर वह दल बल के साथ पहुंचे.
इसकी भनक लगते ही ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने लगा. काफी पीछा करने के बाद कोडरमा थाना अंतर्गत स्थानीय हनुमान मंदिर के समीप ट्रक को जब्त किया गया. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा. छापामारी टीम में वनरक्षी झारखंडी प्रसाद, व्यास प्रसाद व अन्य वन्य कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें