कई दिनों से लापता था 40 वर्षीय बाजो मुसहर
कुएं से बरामद हुआ उसका लाश
सतगावां : थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के खैरा कला स्थित एक कुएं से पुलिस ने मंगलवार को शव बरामद किया़ शव की पहचान खैरा कला निवासी 40 वर्षीय बाजो मुसहर (पिता- स्व लखन मुसहर) के रूप में हुई है.
वह पिछले कई दिनों से लापता था. इधर, शव बरामद होने के बाद मृतक की पत्नी रजनी देवी ने थाना में आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है़
उसने हत्या का आरोप विजय मुसहर (पिता- स्व विशुनधारी मुसहर), अकलू मुसहर (पिता- स्व खुशरु मुसहर), जितेंद्र मुसहर (पिता- स्व मुंशी मुसहर) पर लगाया. आवेदन में महिला ने कहा है कि व अपने पति के साथ गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के बिरने में अपने मायके में रहती थी. 15 दिन पूर्व चावल उठाने के नाम पर घर गये, पर वापस नहीं लौटे. खोजबीन करने सतगावां स्थित घर पहुंची, तो उनका कुछ पता नहीं चला तथा घर का दरवाजा बंद था. मेरे भैसूर के द्वारा बताया गया कि उसकी दुश्मनी इन आरोपियों से थी. जिन्होंने हत्या की है. सतगावां थाना प्रभारी संतोष कुमार ने आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विजय मुसहर की मां के साथ एक वर्ष पूर्व दुष्कर्म कर उक्त व्यक्ति ने महिला की हत्या कर दी थी. वह गांव की बहू बेटी पर भी बुरी नजर रखता था. इसी प्रतिशोध में उसकी हत्या कर शव को कैरी आहर के पास लखन चौधरी के कुएं में फेंक दिया. शव को थाना प्रभारी संतोष कुमार, एएसआइ पूरन टोप्पनो, उपेंद्र यादव ने कुएं से निकालकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.