Advertisement
कोडरमा स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा
झुमरीतिलैया : धनबाद -गया रेलखंड के हिरोडीह स्टेशन के पास डाउन लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण गुरुवार को अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस करीब तीन घंटे तक कोडरमा स्टेशन पर खड़ी रही़ इससे परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर जम कर हंगामा किया़ स्टेशन मास्टर रवींद्र प्रसाद के केबिन कक्ष में भी पहुंच गये़ टेलीफोन का […]
झुमरीतिलैया : धनबाद -गया रेलखंड के हिरोडीह स्टेशन के पास डाउन लाइन पर चल रहे मरम्मत कार्य के कारण गुरुवार को अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस करीब तीन घंटे तक कोडरमा स्टेशन पर खड़ी रही़ इससे परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर जम कर हंगामा किया़ स्टेशन मास्टर रवींद्र प्रसाद के केबिन कक्ष में भी पहुंच गये़ टेलीफोन का तार खींच दिया़ हिरोडीह स्टेशन के पास डाउन लाइन पर पिछले तीन दिनों से मरम्मत कार्य चल रहा है़ इस कारण ट्रेनें प्रभावित हो रही है़ं
ट्रेन खुलने का एनाउंसमेंट नहीं किया : गुरुवार को दिन के एक बजे अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस को कोडरमा स्टेशन में रोक दिया गया़ काफी देर तक ट्रेन नहीं खुलने पर यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से जानकारी मांगी़
यात्रियों को बताया गया कि कुछ देर में ट्रेन खुलेगी़ पर समय अधिक होने पर यात्रियों का सब्र टूट गया़ अंतत: ट्रेन करीब 3:45 बजे खुली़ हालांकि ट्रेन खुलने की जानकारी भी अनांउस नहीं की गयी़ ऐसे में यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement