Advertisement
समस्या के प्रति रेलवे गंभीर नहीं
जयनगर : हिरोडीह रेलवे स्टेशन से प्रभावित दर्जनों गांवो के ग्रामीणों ने बुधवार को हिरोडीह स्टेशन पर धरना दिया़ इस मौके पर मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस स्टेशन के माध्यम से दर्जनों गांव के लोग आते-जाते हैं, लेकिन सुविधाएं न के बराबर है़ं उन्होंने कहा कि स्टेशन की उत्तर दिशा में रेभनाडीह […]
जयनगर : हिरोडीह रेलवे स्टेशन से प्रभावित दर्जनों गांवो के ग्रामीणों ने बुधवार को हिरोडीह स्टेशन पर धरना दिया़ इस मौके पर मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस स्टेशन के माध्यम से दर्जनों गांव के लोग आते-जाते हैं, लेकिन सुविधाएं न के बराबर है़ं उन्होंने कहा कि स्टेशन की उत्तर दिशा में रेभनाडीह गांव व स्टेशन के पार उच्च विद्यालय हिरोडीह है़ ऐसे में स्टेशन पर ट्रेनों के खड़ी रहने से छात्र-छात्राओं व राहगीरों को काफी परेशानी होती है़
ओवरब्रिज के अभाव में इन्हें ट्रेन के नीचे से जान जोखिम में डाल कर लाइन पार करना पड़ता है़ ऐसे में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, लेकिन रेल प्रशासन इसके प्रति गंभीर नहीं है़
खास कर जब से बांझेडीह की रेलवे लाइन हिरोडीह से गयी है, तब से आमजनों का जीना मुहाल हो गया है़ कोयले की रैक घंटों खड़ी रहने से राहगीरों काे आने-जाने में दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि हिरोडीह स्टेशन व रेभनाडीह केविन के निकट ओवरब्रिज प्रस्तावित है, लेकिन डीवीसी प्रबंधन व रेल प्रबंधन की लापरवाही के कारण इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है़ यदि दो माह के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो रेल चक्का जाम किया जायेगा़ प्लांट जाने वाली रेलवे लाइन को अनिश्चितकाल के लिए जाम किया जायेगा़
वहीं पथलडीहा के पूर्व मुखिया बद्री सिंह ने कहा कि वर्षों से यह स्टेशन उपेक्षित है़ उन्होंने सियालदाह जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग हिरोडीह स्टेशन पर की़ नारायण यादव ने कहा कि स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है़ गरमी के दिनों में लोग पानी के लिए भटकते रहते हैं. शौचालय के अभाव महिला यात्रियों को काफी परेशानी होती है़
मौके पर संजय चौधरी,श्याम सुंदर यादव, सुदीप यादव, राजेंद्र यादव, रामप्रसाद यादव, ब्रह्मदेव यादव, महादेव यादव, मोहन यादव, जागेश्वर यादव, रजाक अंसारी, राजू दास, अशोक शर्मा, सुरेश प्रसाद गुप्ता, संजय दास, मुन्ना रवानी आदि मौजूद थे़ संचालन राजेंद्र सुधांशु ने किया़ धरना के उपरांत स्टेशन प्रबंधक हिरोडीह के माध्यम से डीआरएम धनबाद को पांच सूत्री मांगों का स्मार पत्र दिया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement