Advertisement
डोमचांच : शराब दुकान में छापा
डोमचांच : थाना क्षेत्र के डोमचांच ढाब रोड स्थित सहदेव साव के मकान में संचालित अंगरेजी शराब की दुकान पर बुधवार शाम को एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में छापामारी हुई़ छापामारी के दौरान दुकान में रखी शराब से संबंधित स्टॉक के कागजात नहीं पेश किये गये़ यहां स्टॉक से ज्यादा शराब रखे होने […]
डोमचांच : थाना क्षेत्र के डोमचांच ढाब रोड स्थित सहदेव साव के मकान में संचालित अंगरेजी शराब की दुकान पर बुधवार शाम को एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के नेतृत्व में छापामारी हुई़
छापामारी के दौरान दुकान में रखी शराब से संबंधित स्टॉक के कागजात नहीं पेश किये गये़ यहां स्टॉक से ज्यादा शराब रखे होने की बात सामने आ रही है़ वहीं दुकान के बगल में एक कमरे में भारी मात्रा में शराब रखी थी़ उक्त शराब की पेटियों को प्रशासन ने जब्त कर लिया है़ देर शाम तक उक्त दुकान को सील करने की प्रक्रिया चल रही थी़
उक्त दुकान का लाइसेंस ओमप्रकाश सिंह के नाम से है़ वर्तमान में भी ओमप्रकाश सिंह इसके मालिक बताये जाते है़छापामारी के दौरान कोई कागजात पेश नहीं किये जाने पर कई सवाल उठे़ वहीं बगल के कमरे में अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब का स्टॉक रखा गया था़ एसडीओ बरदियार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या स्टॉक से संबंघित कागजात नहीं दिये जाने से गड़बड़ी प्रतीत हो रही है़ दुकान को सील किया जा रहा है़ वहीं कमरे में रखी शराब को जब्त किया गया है़
बता दें की जिले में संचालित विभिन्न शराब दुकानों में विभागीय मिलीभगत से दूसरे इलाके की शराब किसी और इलाके में धड़ल्ले से खपायी जाती है़ इसकी जानकारी प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को मिली है़ छापामारी दल में एसडीओ के अलावा उत्पाद अधीक्षक रामलीला रवानी, उत्पाद निरीक्षक कमल नयन सिन्हा, उत्पाद अवर निरीक्षक ललित सोरेन व कार्यपालक दंडाधिकारी शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement