कोडरमा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल और डीएवी पब्लिक स्कूल में किया गया. परीक्षा में पंजीकृत 732 अभ्यर्थियों में से 708 अभ्यर्थी कक्षा छह व नौ में नामांकन लेने के लिए शामिल हुए. मॉडर्न पब्लिक स्कूल के केंद्र पर 347 छात्र व डीएवी पब्लिक स्कूल के केंद्र पर 361 छात्र शामिल हुए. इस परीक्षा के लिए कैपिटल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ प्रमोद कुमार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल व अनिल कुमार साहू को डीएवी पब्लिक स्कूल का प्रेक्षक नियुक्त किया गया था. एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों परीक्षा केंद्रों पर सेंटर सुपरिटेंडेंट राहुल मिश्रा व कृष्णा कुमार सिंह के नेतृत्व में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा के सफल आयोजन में दोनों विद्यालय के शिक्षकों, जिला पुलिस बल का योगदान सराहनीय रहा.
डोमचांच में एचडीएफसी बैंक की शाखा खुली
डोमचांच. डोमचांच बिजली विभाग के समीप एचडीएफसी बैंक की नयी शाखा शनिवार को शुरू हुई. उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, जिप अध्यक्ष रामधन यादव व प्रमुख सत्यनारायण यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बैंक की नयी शाखा क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. बैंक के ग्राहकों को लेनदेन में हो रही परेशानी से निजात मिलेगा. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ रंजन, पीएम विश्वकर्मा, संतोष सिन्हा, विवेक कुमार, अनुप्रिया भगत, संजय मेहता, सुजीत मेहता, प्रभाष लाल रावत आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है