22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैनिक स्कूल व सेक्रेड हर्ट चैंपियन

कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित कोडरमा जिला सहोदया कांप्लेक्स इंटर स्कूल एथलेटिक चैंपियनशिप 2015-16 का समापन बुधवार की देर शाम हुआ़ लड़कों के ग्रुप में ओवर ऑल चैंपियन का खिताब सैनिक स्कूल तिलैया को मिला़ आदर्श पल्स टू उवि मधवाटांड़ दूसरे व जवाहर नवोदय विद्यालय पूतो तीसरे स्थान पर रहा़ लड़कियों के ग्रुप […]

कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया में आयोजित कोडरमा जिला सहोदया कांप्लेक्स इंटर स्कूल एथलेटिक चैंपियनशिप 2015-16 का समापन बुधवार की देर शाम हुआ़ लड़कों के ग्रुप में ओवर ऑल चैंपियन का खिताब सैनिक स्कूल तिलैया को मिला़ आदर्श पल्स टू उवि मधवाटांड़ दूसरे व जवाहर नवोदय विद्यालय पूतो तीसरे स्थान पर रहा़ लड़कियों के ग्रुप में ओवर ऑल चैंपियन का खिताब सेक्रेड हर्ट को मिला़ दूसरे स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल व तीसरे स्थान पर आदर्श प्लस टू विद्यालय रहा़ ओवर ऑल चैंपियन स्कूलों की टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया गया़
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव व विशिष्ट अतिथि उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया़ शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने छात्र-छात्राओं के खेल की तारीफ करते हुए कहा कि सैनिक स्कूल अन्य स्कूलों के लिए आदर्श है़ सरकार की ओर से इस विद्यालय के विकास में पूरा सहयोग किया जायेगा़
इस मौके पर प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, लेडिज क्लब की अध्यक्ष सुजीता भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी ले कर्नल, एके रजक, लेडिज क्लब की उपाध्यक्ष श्रीति राज व उप प्राचार्य स्क्वाडर लीडर शमीम अख्तर ने अतिथियों का स्वागत किया़ आमंत्रित अतिथियों के रूप में एएसपी नौशाद आलम, डीएवी के प्राचार्य ओपी यादव, मॉडर्न पब्लिक स्कूल की संचालिका संगीता शर्मा, ग्रिजली विद्यालय के प्राचार्य डाॅ साजी मैथ्यू, सेक्रेट हर्ट के निदेशक प्रमोद कुमार, प्राचार्य शैलेश कुमार, मेरेडियन के डाॅ एसएन कुमार, क्लोरोफिल के निदेशक अजय अग्रवाल, आदर्श प्लस टू के प्राचार्य पुनीत यादव, एेक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव जैन, डीवीसी तिलैया डैम के अधिशासी अभियंता अजीत कुमार शर्मा मौजूद थे़ समारोह के दौरान प्रभारी शिक्षक प्रेम राणा के निर्देशन में कैडेटों ने आकर्षक बैंड धुन बजा कर सबका मन मोह लिया़ प्राचार्य ने अतिथियों को स्कूल का प्रतीक चिह्न भेंट किया़ ले कर्नल एके रजक ने धन्यवाद ज्ञापन किया़ आयोजन को सफल बनाने में प्रभारी सरफराज अख्तर, गेम्स कोऑर्डिनेटर ए साहा, हवलदार सीएचएम रवींद्र रावत, सूवेदार सुरजीत सिंह व पलाश दास ने अहम भूमिका निभायी़ प्रतियोगिताओं के परिणाम: लड़कियों की 100 मीटर दौड़ (फाइनल) में सेक्रेड स्कूल की महिमा प्रथम, आदर्श की पूजा द्वितीय व जेएनवी की अंकिता तृतीय रही़ 200 मीटर रेस में डीएवी की नेहा प्रथम, आदर्श की विद्या द्वितीय,व सेक्रेड की शिवानी तृतीय रही़
4गुणा 100 मीटर फाइनल में डीएवी की प्रियंका, नेहा, निशा व जसमीन प्रथम, सेक्रेड की मानसी, श्रेया, शिल्पी व अंजनी द्वितीय, आदर्श की पूजा, उजाल, सुजाता व विद्या तृतीय रही़ लड़कों के 100 मीटर रेस (फाइनल) में सैनिक स्कूल के ओम प्रकाश प्रथम, डीएवी के अभय द्वितीय व जेएनवी के शंभु तृतीय रहे़ 400 मीटर फाइनल लड़कों में सैनिक स्कूल तिलैया प्रथम, आदर्श के प्रभात द्वितीय व जेएनवी के धीरज तृतीय रहे़
4 गुणे 100 मीटर फाइनल में सैनिक स्कूल के अभिजीत,ओम प्रकाश,निलेश व पवन प्रथम, डीएवी के अभिनव, गौरव, अभय व निलेश द्वितीय व आदर्श के विक्की,राम प्रकाश, राहुल व प्रभात तृतीय रहे़ इन्हें मिला बेस्ट एथलीट का पुरस्कार : लड़कों के ग्रुप में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार सैनिक स्कूल के नितेश, अभिजीत व ओम प्रकाश को संयुक्त रूप से मिला़ लड़कियों के ग्रुप में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार डीएवी की निशा रानी को मिला़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें