Advertisement
एक ही रात 10 घरों से लाखों की चोरी
जयनगर : प्रखंड के तिलोकरी व बेहराडीह गांव में एक ही रात 10 घरों में लाखों की चोरी हुई़ चोरों ने तिलोकरी में सात घर और बेहराडीह में तीन घरों में चोरी की़ तिलोकरी में सबसे पहले बालेश्वर कुम्हार की छत से उसके घर में प्रवेश किया और सोने की चेन, दो कान फूल, दो […]
जयनगर : प्रखंड के तिलोकरी व बेहराडीह गांव में एक ही रात 10 घरों में लाखों की चोरी हुई़ चोरों ने तिलोकरी में सात घर और बेहराडीह में तीन घरों में चोरी की़ तिलोकरी में सबसे पहले बालेश्वर कुम्हार की छत से उसके घर में प्रवेश किया और सोने की चेन, दो कान फूल, दो चांदी के जेवर व नकद समेत हजारों रुपये के सामान चुरा लिये़
वहीं मितलाल यादव के घर से चांदी की दो अमरती, एक जोड़ा पायल, आठ भर सोने के जेवर, 13 हजार रुपये नकद समेत कई जरूरी कागजात की चोरी हुई. इसी घर में रह रहे मितलाल के भाई बजन यादव के कमरे से 20 हजार रुपये के कांसा के बर्तन सहित हजारों रुपये के सामान की चोरी हुई़ वहीं पिंटू पांडेय के घर से आठ हजार नकद,10 भर चांदी के जेवर समेत हजारों के सामान की चोरी हुई़ वहीं बागेश्वरी पांडेय के घर में भी चोरी का प्रयास किया गया़
इधर, बेहराडीह में मोहन पासवान के घर से 30 हजार रुपये नकद, साने व चांदी के जेवर, महावीर ठाकुर के घर से सात हजार रुपये नकद व कुंजो साव के घर से हजारों के सामान की चोरी हुई. घरवालों को चोरी का पता सुबह में चला़ थान प्रभारी हरिनंदन सिहं ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है़
नायाब तरीका अपनाया चोरों ने :
चोरों ने घटना को अंजाम देने के पहले गांव की बिजली गुल कर दी़ चोरों ने 11 हजार वोल्ट की तीन फेज लाइन को रस्सी से बांध कर शॉट कर दिया़ इसके बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया़ तिलोकरी में 11 बजे से एक बजे तक तथा बेहराडीह में दो से चार बजे के बीच चोरी हुई़
पुलिस की कार्यशैली पर उठे रहे सवाल : थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है़ं पांच जनवरी की रात भी चोरों के गिरोह ने धरेयडीह, बिगहा व चुटियारों के 13 घरों में चोरी की थी, लेकिन मामले का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.
घटनाओं पर जतायी चिंता : पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य मुनिया देवी, पूर्व जिप सदस्य रेखा देवी, माले प्रखंड संयोजक मुन्ना यादव ने इस पर चिंता जताते हुए पुलिस-प्रशासन ने इस पर रोक लगाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement