झुमरीतिलैया : रोटरी क्लब ऑफ झुमरीतिलैया व इनरव्हील क्लब द्वारा नववर्ष के मौके पर दिल्ली पब्लिक स्कूल विश्रामबाग के प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ पिकनिक मनायी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की़ भजन गायक नवीन पांड्या द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया़
म्यूजिक ग्रुप में रविंद्र कुमार सिंन्हा, किशोर पांडया व माधव सिंह ने संगीत दी़ वहीं रेखचंद जैन, नेहा छाबा, रूपा सेठी, चांदनी, काजल ने भी एक से बढ़कर एक गीत व संगीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया़ इस दौरान लॉटरी व क्विज गेम सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गये़ कार्यक्रम के परियोजना निदेशक नरेश कुमार जैन व डीपीएस की निदेशक सुनीता पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया़ मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रामरतन महर्षि, सचिव कमल दारुका, विनोद कुमार रजक, डाॅ एसडी पांडेय, मुरारी बडगवे, सुरेश जैन,सुभाष मोदी, महेश दारूका, आलोक भदानी, प्रयागचंद चांडक, इनरव्हील के अध्यक्ष रंजीत सेठ, सचिव सरिता कंधवे, रीना खेतान, कविता दारूका, माला दारूका, निलाम पिलानिया, रागनी आदि मौजूद थे़