Advertisement
एटीएम से पैसा लूटने का प्रयास
कोडरमा : थाना से महज आधा किलोमीटर दूर डाॅ उर्मिला चौधरी के आवास के पास स्थित एसबीआइ की एटीएम को बीती रात अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने गार्ड जितेंद्र यादव को बंधक बना कर गैस कटर से एटीएम के ऊपरी हिस्से को काट दिया. हालांकि आधा घंटा […]
कोडरमा : थाना से महज आधा किलोमीटर दूर डाॅ उर्मिला चौधरी के आवास के पास स्थित एसबीआइ की एटीएम को बीती रात अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया. आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने गार्ड जितेंद्र यादव को बंधक बना कर गैस कटर से एटीएम के ऊपरी हिस्से को काट दिया. हालांकि आधा घंटा के प्रयास के बाद भी अपराधी एटीएम के सेफ को तोड़ नहीं पाये. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. गार्ड जितेंद्र यादव निवासी बदडीहा ने बताया कि रात करीब दो बजे वह एटीएम के अंदर के हिस्से में था. इसी दौरान पहले दो युवक आये व पैसा निकालने की बात कही.
कुछ देर बाद अन्य युवक भी एटीएम में प्रवेश कर गये़ इसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उसे कब्जे में ले लिया और एटीएम का शटर गिरा दिया. इसके बाद बदमाश गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास करने लगे. अपराधियों ने उसके हाथ को बांध दिया था. आधा घंटा तक अपराधियों ने सेफ को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. इसके बाद किसी ने बाहर से अंदर के अपराधी को फोन किया़
इसके बाद सभी फरार हो गये़ उसने किसी तरह अपना हाथ खोला व पास में संचालित इंडिया आटो मोबाइल पेट्रोल पंप के कर्मी को मोबाइल पर सूचना दी. अपराधी युवा थे और चेहरे को ढंके हुए थे. अपराधी जाते-जाते एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा व इसके फुटेज का हार्ड डिस्क ले गये. सूचना पर एएसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, कोडरमा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पहुंचे व मामले की जानकारी ली. पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ढाब थाना प्रभारी मो शाहिद, डोमचांच थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार को बुलाकर फिंगर प्रिंट भी लिया, लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement