Advertisement
एसएफआइ का स्थापना दिवस मना
कोडरमा : एसएफआइ का 45वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया़ इसको लेकर एसएफआइ डोमचांच अचंल कमेटी की बैठक एड लाइट कोचिंग सेंटर में दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई़ जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि आज हमलोग एसएफआइ का स्थापना दिवस ऐसे समय में मना रहे हैं, जब केंद्र व राज्य […]
कोडरमा : एसएफआइ का 45वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया़ इसको लेकर एसएफआइ डोमचांच अचंल कमेटी की बैठक एड लाइट कोचिंग सेंटर में दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई़
जिला संयोजक मुकेश कुमार यादव ने कहा कि आज हमलोग एसएफआइ का स्थापना दिवस ऐसे समय में मना रहे हैं, जब केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार है़ हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है़ बच्चों को ना समय पर किताब मिल रही है ना छात्रवृत्ति.
एसएफआइ ने आंदोलन से अपनी पहचान बनायी है़ एसएफआइ का 15वां राष्ट्रीय सम्मेलन 22 से 25 जनवरी तक राजस्थान के सिकर में होने जा रहा है़
वहीं राज्य स्तरीय कन्वेंशन दस जनवरी को कोडरमा में होगा़ बैठक में 15 सदस्यीय डोमचांच अंचल कमेटी का गठन किया गया़ इसमें दिलीप कुमार यादव को अध्यक्ष, रविरंजन कुमार को सचिव, पिंटू सिंह को उपाध्यक्ष, रंजीत दास को संयुक्त सचिव, चांदनी यादव को सचिव मंडल सदस्य बनाया गया़ वहीं अजय, दिलीप,सरिता,पंकज, कुंदन, मो अंजुम आलम, बिट्टू मेहता, जितेंद्र कुमार सिंह, रोशन, बीरेंद्र मेहता को कमेटी का सदस्य चुना गया़ मौके पर प्रदीप कुमार, सिकंदर, सुमित,आरती, संजीव, रानी,रंजन,श्वेता, नीतू,अंशु,संगीता,खुशबू, प्रियंका, सहजा प्रवीण, मुनी कुमारी आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement