14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने किया रोड जाम

कोडरमा बाजार : जेजे कॉलेज के छात्रों ने छात्रवृत्ति फॉर्म जमा नहीं होने के विरोध में शनिवार को कॉलेज गेट के बाहर रांची-पटना मुख्य मार्ग को करीब एक घंटा तक जाम रखा. एसडीओ सुनील कुमार के आश्वासन पर छात्रों ने जाम हटाया. जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान एसडीओ व […]

कोडरमा बाजार : जेजे कॉलेज के छात्रों ने छात्रवृत्ति फॉर्म जमा नहीं होने के विरोध में शनिवार को कॉलेज गेट के बाहर रांची-पटना मुख्य मार्ग को करीब एक घंटा तक जाम रखा. एसडीओ सुनील कुमार के आश्वासन पर छात्रों ने जाम हटाया.

जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान एसडीओ व प्रभारी प्राचार्य डॉ जेपी सिंह के बीच वार्ता हुई.

ज्ञात हो कि एससी-एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक छात्र छात्रवृत्ति के माध्यम से पढ़ाई करते हैं. इसे लेकर 15 सितंबर से ऑनलाइन किये गये फॉर्म को पुन: अप लोड करने के आदेश के बाद 90 प्रतिशत छात्रों के इस छात्रवृत्ति से वंचित रहने की संभावना बढ़ गयी है.

यह सूचना छात्रों को सही समय पर नहीं देने के कारण यह परिस्थिति उत्पन्न हुई है. छात्रों ने इसके लिए कॉलेज प्रबंधन को जिम्मेवार ठहराया है. जाम में राकंपा जिला उपाध्यक्ष मोती दास सक्सेना, प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष उमेश कुमार, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष डा. कलीम हुसैन, सहजाद हुसैन, एसएफआइ के जिला सचिव रवि पासवान, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुनील रजक, सन्नी, मोहित, पवन, राहुल आदि शामिल थे.

विद्यार्थी परिषद ने मांग पत्र सौंपा : वार्ता के दौरान अभाविप के जिला संयोजक सुनील रजक ने वार्ता में शामिल एसडीओ व प्राचार्य को एक मांग पत्र सौंपा. इसमें छात्रवृत्ति फॉर्म भरने व अपलोड करने की तिथि बढ़ाने, फॉर्म ऑनलाइन की सुविधा देने, फटे हुए फॉर्म के लिए अलग से व्यवस्था बनाने तथा अगले सत्र से अपलोड सिस्टम समाप्त करने की मांग शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें