14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो में हर वर्ग के लोग हैं

झविमो का प्रखंड स्तरीय बूथ सम्मेलन, पूर्व सीएम बाबूलाल ने कहा मरकच्चो : झाविमो का प्रखंड स्तरीय बूथ सम्मेलन सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर राणा व संचालन डॉ सरफराज नवाज खान तथा जावेद मस्तान ने किया. मौके पर सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सभी […]

झविमो का प्रखंड स्तरीय बूथ सम्मेलन, पूर्व सीएम बाबूलाल ने कहा

मरकच्चो : झाविमो का प्रखंड स्तरीय बूथ सम्मेलन सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर राणा व संचालन डॉ सरफराज नवाज खान तथा जावेद मस्तान ने किया.

मौके पर सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सभी पार्टियां अपने घरेलू लड़ाई में लगी है. झाविमो ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सभी वर्ग व जाति के नेता है. बूथ स्तर पर कमेटी का गठन कर पार्टी के बुनियादी ढांचा को दुरुस्त करना है.

वहीं गौतम सागर राणा ने कहा कि बूथ कमेटी के गठन के लिए संचालन समिति के कार्यकर्ता क्षेत्र में घूम घूम कर क्षेत्र में बूथ कमेटी गठित करें तभी पार्टी का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा. वही नागेंद्र महतो कहा कि झारखंड की तकदीर व तसवीर बदलने के लिए बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड सरकार बनाने की तैयारी में कार्यकर्ता अभी से जुट जाये.

खालीद खलील ने कहा कि पूरे झारखंड में नरेंद्र मोदी व राहुल गांधी के बजाय बाबूलाल मरांडी की लहर चल रही है. लोकसभा प्रभारी प्रणव वर्मा ने कहा कि बूथ कमेटी गठित कर संगठन को मजबूत बनाना है साथ ही महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है.

सम्मेलन को अनवारूलक हक, भीम साव, जिलाध्यक्ष वेदू साव, प्रो जानकी यादव, सुनील यादव, उप प्रमुख विजय सिंह, महावीर यादव, सतीश मिर्धा आदि ने संबोधित किया. सम्मेलन के दौरान पार्टी के वरीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बारी बारी से खड़ा कर उनकी राय भी जानी.

इस मौके पर पोखराज गुप्ता, मनिंद्र राम, राजेंद्र साव, डॉ निजम, मकबूल आलम, कपिलदेव सिंह, सुरेश यादव, उत्तम अग्रवाल आदि मौजूद थे. सम्मेलन के दौरान युवा राजद के लगभग एक दर्जन कार्यकर्ताओं ने झाविमो का दामन थामा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें