21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी खींचतान में नहीं मिला रिक्शा

– विकाश – स्थापना दिवस पखवारा पर जिले के 30 गरीबों का होना था भला कोडरमा : राज्य सरकार ने स्थापना दिवस पखवारे का आयोजन कर गरीबों के कल्याण की सोची, पर नीचले स्तर पर आकर इस सोच को राजनीतिक खींचतान का ग्रहण लग गया. जी हां, नगर विकास विभाग की ओर से नगर पर्षद […]

– विकाश –

स्थापना दिवस पखवारा पर जिले के 30 गरीबों का होना था भला

कोडरमा : राज्य सरकार ने स्थापना दिवस पखवारे का आयोजन कर गरीबों के कल्याण की सोची, पर नीचले स्तर पर आकर इस सोच को राजनीतिक खींचतान का ग्रहण लग गया. जी हां, नगर विकास विभाग की ओर से नगर पर्षद झुमरीतिलैया व नगर पंचायत कोडरमा को वितरित करने के लिए मिले रिक्शे अभी तक नहीं बंटे हैं.

रिक्शों का वितरण 20 नवंबर को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ही किया जाना था, पर राजनीतिक खींचतान में ऐसा नहीं हो सका. गरीब परिवार को रिक्शा नहीं मिलने के कारण उनमें निराशा है.

जानकारी के अनुसार नगर विकास विभाग की ओर से नगर पर्षद झुमरीतिलैया को 20 बीपीएल सदस्य व नगर पंचायत कोडरमा को 10 सदस्य के बीच रिक्शा वितरण करने के लिए फंड की अनुमति मिली थी. इस पर कार्य शुरू करते हुए नगर पर्षद ने बाकायदा विज्ञापन निकलवा कर आवेदन मंगाये, पर इसमें भी राजनीति हावी हो गई.

बताया जाता है कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष से लेकर कई पार्षदों ने अपनी सूची रख दी. 20 रिक्शा का वितरण करना था और आवेदन आये 80 से अधिक. इस बात पर सहमति बनाने के लिए सरकार की ओर से जारी निर्देश में रिक्शा वितरण समिति का चेयरमैन नगर पर्षद अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष को बनाया गया है, पर अध्यक्षों व पार्षदों के बीच सहमति नहीं बना पायी.

वहीं एक पार्षद ने तो अपनी सहमति नहीं लिए जाने पर डीसी से शिकायत कर दी. रिक्शा नगर पंचायत कार्यालय की शोभा बढ़ा रहा है.

20 दिन में पहुंचा पत्र : सरकार के सचिव अजय कुमार सिंह की ओर से पहला पत्र 24 अक्तूबर को जारी किया जाता है, पर यह पत्र नगर पर्षद कार्यालय में 11 नवंबर को पहुंचता है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार की मानें तो फाइनल पत्र जो सात नवंबर को जारी हुआ, वह भी 11 नवंबर को ही पहुंचा.

जल्द बांटे जायेंगे रिक्शे : कार्यपालक पदाधिकारी : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने कहा कि सूची फाइनल नहीं हो पाने के कारण 20 नवंबर को रिक्शे का वितरण नहीं हो पाया. हम सूची फाइनल कर रहे हैं. जल्द ही रिक्शे का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें