Advertisement
अवैध खनन रोकने गयी टीम पर पथराव, जेसीबी क्षतिग्रस्त
कोडरमा : डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलगो में अभ्रक व ढिबरा के अवैध खनन को रोकने गयी टीम पर पथराव किया गया़ इसके बाद टीम बाद बैरंग लौट गयी. यहां संचालित ढिबरा के अवैध खनन को रोकने के लिए वन विभाग व पुलिस की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. खदान की डोजरिंग के […]
कोडरमा : डोमचांच थाना क्षेत्र के गोलगो में अभ्रक व ढिबरा के अवैध खनन को रोकने गयी टीम पर पथराव किया गया़ इसके बाद टीम बाद बैरंग लौट गयी. यहां संचालित ढिबरा के अवैध खनन को रोकने के लिए वन विभाग व पुलिस की टीम का स्थानीय लोगों ने विरोध किया.
खदान की डोजरिंग के लिए ले जायी गयी जेसीबी मशीन में भी तोड़फोड़ की़ हालांकि पथराव की घटना में कोई घायल नहीं हुआ है़ वन विभाग की टीम शुक्रवार की शाम डोमचांच के रेंज आॅफिसर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में गोलगो में कार्रवाई के लिए गयी थी. टीम के साथ होमगार्ड के जवान भी गये थे़ साथ में दो जेसीबी ले जाया गया था, लेकिन जैसे ही टीम यहां पहुंची और डोजरिंग का काम शुरू किया लोग विरोध में उतर आये. पथराव शुरू कर दिया. जेसीबी के चालक के साथ मारपीट भी की़
इसके बाद टीम बैरंग लौट गयी़ इधर, घटना के बाद वनरक्षी व्यास उपाध्याय ने डोमचांच थाना में आवेदन दिया है. प्राथमिकी में अवैध खनन व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कारू मेहता, मनोहर मेहता व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement