24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक विकास योजना बनाने की जानकारी दी

विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षकों काे प्रशिक्षण दिया सतगांवा : राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान व क्राय कोलकाता के तत्वाधान में पहलवान आश्रम भखरा में क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.कटैया एवं मीरगंज पंचायत के सभी प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के सचिव एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति में विद्यालय की वार्षिक विकास […]

विद्यालय प्रबंधन समिति व शिक्षकों काे प्रशिक्षण दिया
सतगांवा : राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान व क्राय कोलकाता के तत्वाधान में पहलवान आश्रम भखरा में क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.कटैया एवं मीरगंज पंचायत के सभी प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय के सचिव एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति में विद्यालय की वार्षिक विकास योजना विषय पर प्रशिक्षण दिया गया़ प्रशिक्षक के रूप में संस्थान के समन्वयक निर्भय कुल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार व समाज सेवी अम्बिका सिंह उपस्थित थे.
प्रशिक्षण में विद्यालय की वार्षिक विकास योजना बनाना व इसे विद्यालय में शत प्रतिशत लागू करने के बारे में बताया गया. 6-14 आयु वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत विद्यालय में ठहराव हो, इसके लिए रणनीति तैयार की गयी. विद्यालय प्रबंधन समिति,अभिभावक,बच्चे एवं शिक्षक के साथ कैसे समन्वय स्थापित हो, इस पर विचार-विमर्श कर मुद्दों को तय किया गया. इसके तहत विद्यालय वार क्षिजित बच्चों के अभिभावक विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षक के साथ नियमित मासिक बैठक करने का निर्णय लिया गया. स्वच्छ विद्यालय व स्वस्थ बच्चे पर कार्य योजना बनायी गयी़ वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्थान द्वारा सभी विद्यालय के बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया.
15 दिसंबर मीरगंज पंचायत में राजकीय मध्य विद्यालय मीरगंज में व 16 दिसंबर को कटैया पंचायत के उत्क्रमित विद्यालय भखराटांड़ पर पंचायत स्तरीय कार्यक्रम करने व 19 दिसंबर को पहलवान आश्रम भखरा में दोनों पंचायत के बच्चों की उपस्थिति में बाल महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया.
इस कार्यक्रम में कुल 49 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित हुये. मौके पर संस्थान के अध्यक्ष रामनंदन प्रसाद पर्यवेक्षक चितंन कुमार गुप्ता, उत्प्रेरक रामाधार पासवान, सरयु पासवान , जोसफिन एक्का, विपिन रविदास, मानसिंह पासवान, देवनंदन प्रसाद यादव, अलाउद्दीन, साबिर आलम, रंजित प्रयाद यादव, मुसाफिर राम, मोसाफिर रविदास, रुबी देवी, मनु प्रयाद यादव, उमेश प्रसाद, नरेश प्रसाद, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद यादव, दयानंद पांडेय, रघुवीर प्रसाद यादव, मुनेश्वर भुइयां आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें